पेरिस डाकघर से मुक्‍त हुए बंधक, बंदूकधारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेरिस डाकघर से मुक्‍त हुए बंधक, बंदूकधारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
संदिग्‍ध व्‍यक्ति वह ''अस्पष्ट तरीके'' से बात कर रहा था और ग्रेनेड और राइफलों से लैस था।
पेरिस. पेरिस के बाहर एक डाकघर में शुक्रवार को एक संदिग्‍ध हथियारबंद व्‍यक्ति ने दो लोगों को बंधक बना लिया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें मुक्त करा लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में काम से पहुंचे कई लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए, और बंदूकधारी ने खुद उन्हें बुलाया। सूत्रों ने कहा कि वह 'अस्पष्ट तरीके' से बात कर रहा था और ग्रेनेड और कलाशनिकोव (एके) राइफलों से लैस था। इसके साथ ही चंद दिनों के भीतर दूसरा बंधक संकट समाप्त हो गया है। माली के मुस्लिम नागरिक ने बचाई कई लोगों की जान, पेरिस में बना हीरो
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि इसका पिछले हफ्ते के जिहादी हमलों से कोई ज्ञात संबंध नहीं था। पुलिस ने बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया है। पेरिस से उत्तर पश्चिम में स्थित कोलंबस इलाके को घेर लिया गया था और वहां हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही थी। फ्रांस की राजधानी में पिछले हफ्ते आतंकवादी हमलों में 17 लोगों की मौत के बाद अब भी दहशत का माहौल है। इससे पूर्व फ्रांस के शार्ली एब्दों नामक अखबार के दफ्तर पर हमले में दर्जन भर से अधिक लोग मारे गए थे।
पिछले बुधवार को ही फ्रांसीसी अखबार शार्ली एब्दो का ताजा अंक जारी किया गया, जिसकी सारी प्रतियां हाथों हाथ बिक गईं। अखबार के कार्यालय पर हुए पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले के बाद यह पहला अंक था। नए अंक के आवरण पर पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर है। शार्ली एब्दो के नए अंक के लिए लोग तड़के से ही अखबार बूथों पर कतार लगाकर खडे थे।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, विस्‍तार से -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story