आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का आंदोलन जारी, बयाना में सरकार से हो सकती है बातचीत

आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का आंदोलन जारी, बयाना में सरकार से हो सकती है बातचीत
X
आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान के गुर्जर भी तक रेल की पटरियों पर डटे हुए हैं।
जयपुर/भरतपुर. आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान के गुर्जर अभी तक रेल की पटरियों पर डटे हुए हैं। बता दें कि गुर्जरों को विशेष वर्ग में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के आह्वान पर सैंकड़ों गुर्जर दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर बेमियादी पडाव दूसरे दिन भी जारी है। गुर्जर आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को दौसा जिले में कुछ बसों पर पथराव किया जिससे एक महिला घायल हो गई।
फिलहाल, इस बीच समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार के साथ शनिवार को बयाना में सरकार से बातचीत करेंगे। साथ ही राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सरकार के साथ बातचीत करने के लिये अपने बर्ताव में नरमी लाते हुए राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोडी सिंह बैंसला ने कहा, "संघर्ष समिति का दल सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिये तैयार है और बातचीत संभवतया बयाना कस्बे में होगी।"
वही बैंसला ने कहा कि सरकार ने आंदोलन के मुद्दे पर जयपुर या भरतपुर बातचीत करने की पेशकश की थी लेकिन समिति ने दोनों स्थानों की पेशकश को ठुकराते हुए बयाना में बातचीत करने का प्रस्ताव किया था जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। यह बातचीत बयाना में होगी। तो वही दूसरी तरफ राजस्थान में गुर्जरों के रेलवे ट्रैक पर आने पर हरियाणा के जाटों ने सही ठहराया है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रधान नफे सिंह नैन ने कहा कि गुर्जरों को अपना हक मांगने का अधिकार है। गुर्जरों को ही नहीं बल्कि हर जाति के लोगों को अपनी मांग को लेकर संघर्ष करने का अधिकार है। गुर्जर अपनी मांग को लेकर अगर रेल रोक रहे है तो उसमें क्या बुराई है। नैन ने कहा कि जाट भी आरक्षण को लेकर अपनी तैयारी कर रहे है।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, गुर्जर आंदोलन के बारे में -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story