बेहतरीन फीचर्स के साथ गूगल जल्द लॉंच करेगा ''Pixel C'' टैबलेट

बेहतरीन फीचर्स के साथ गूगल जल्द लॉंच करेगा Pixel C टैबलेट
X
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिक्सल सी दिखने में क्रोमबुक पिक्सल लैपटॉप जैसा ही होगा
नई दिल्ली. दो क्रोमबुक पिक्सल लैपटॉप लॉन्च करने के बाद गूगल कंपनी अब अपने पिक्सल ब्रांड के तहत टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल ब्रांड के अब तक लॉन्च किए जा चुके दो डिवाइस से अलग इस बार पिक्सल सी टैबलेट होगा जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गूगल मंगलवार को होने वाले लॉन्च इवेंट में इस टैबलेट का जिक्र कर सकता है। इस टैबलेट का कोडनेम रयू है। जानकारी दी गई है कि इसमें 10.2 इंच का डिस्प्ले होगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी होगी 308 पीपीआई। यह क्वाड-कोर नविडिया टेग्रा एक्स1 प्रोसेसर और मैक्सवेल जीपीयू के साथ आएगा। डिवाइस में 3 जीबी का रैम मौजूद होने की भी बात कही गई है। पिक्सल सी एल्यूमीनियम चेसिस पर बेस्ड टैबलेट होगा।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिक्सल सी दिखने में क्रोमबुक पिक्सल लैपटॉप जैसा ही होगा, बिना कीबोर्ड के। खबर है कि कंपनी पिक्सल टैबलेट के ऐक्ससरी पर भी काम कर रही है।
क्रोमबुक की तरह पिक्सल सी टैबलेट के भी बैकपैनल पर लाइट बार बना होगा जिसके जरिए बैटरी लाइफ का पता चलेगा। पिक्सल सी के अन्य फ़ीचर में यूएसबी टाइप-सी चार्जर भी शामिल है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story