GOOGLE और MICROSOFT के बीच कानूनी जंग खत्म, जर्मनी की अदालत में चल रहा था मामला

GOOGLE और MICROSOFT के बीच कानूनी जंग खत्म, जर्मनी की अदालत में चल रहा था मामला
X
माइक्रोसॉफ्ट ने मोटोरोला पर आरोप लगाया था कि वह कंपनियों को पेटेंट का लइसेंस सही तरीके से नहीं दे रही।
नई दिल्ली. दुनिया की दो बड़ी टेक कंपनियों के बीच पेटेंट की कानूनी जंग खत्म हो गई है। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच पिछले काफी समय से चल रहे पेटेंट का विवाद अब कही जाकर खत्म हो गया है। आपको बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच पेटेंट पर अमेरिका और जर्मनी की अदालतों में 18 मामले चल रहे थे।
कंपनियों की तरफ से जारी किया साझा बयान
एक अंग्रेजी समाचार एजेंसी के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने एक साझा बयान में कहा है कि इस सुलह से मोबाइल फोन और वाई-फाई में टेक्नॉलोजी के उपयोग, Xbox वीडियो गेमिंग कंसोल और विंडोज उत्पादों के पेटेंट से संबंधित कानूनी जंग समाप्त हो गई है।
कंपनी ने वित्तीय मामलों की जानकारी दिए बगैर कहा, 'गूगल और माइक्रोसॉफ्ट पेटेंट संबंधी कुछ मुद्दों पर साथ काम करने के लिए सहमत हो गए हैं और भविष्य में ग्राहकों के लाभ के लिए अन्य क्षेत्रों में भी मिलकर काम करेंगे।'
क्या था विवाद
पेटेंट की यह कानूनी जंग 2010 में शुरू हुई थी, जब मोइक्रोसॉफ्ट ने मोटोरोला पर आरोप लगाया था कि वह कंपनियों को न्यूनतम कीमत पर वायरलेस नेटवर्किंग और वीडियो टेक्नॉलोजी पेटेंट का लाइसेंस देने के कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है।
गूगल ने बाद में मोटोरोला का अधिग्रहण कर लिया और फिर मोटोरोला मोबिलिटी को लेनोवो को बेच दिया। हालांकि इसके ज्यादातर पेटेंट और कुछ दूसरे कॉपीराइट गूगल ने अपने पास ही रखे है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story