वीजा धोखाधड़ी जरूरी नहीं कि घोर अपराध हो: अमेरिकी वकील

वीजा धोखाधड़ी जरूरी नहीं कि घोर अपराध हो: अमेरिकी वकील
X
अमेरिका भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ कथित वीजा धोखाधड़ी का मामला वापस ले सकता है
न्यूयार्क. अमेरिका के एक शीर्ष वकील के अनुसार उनका देश अभी तक भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ कथित वीजा धोखाधड़ी का मामला वापस ले सकता है, हालांकि उसे न्यायपालिका के समक्ष कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
अलबामा के उत्तरी जिले के पूर्व सरकारी वकील तथा नेशनल एसोसिएशन आफ फार्मर यूएस अटार्नी के कोषाध्यक्ष जी डगलस जोन्स ने बताया कि मुझे लगता है कि इस विशिष्ट मामले में मामला शारीरिक रूप से र्दुव्‍यहार का नहीं बल्कि कम वेतन का अधिक है, मुझे लगता है कि यह मामला गंभीर अपराध की ओर बढ़ता है न कि आवश्यक रूप से घोर अपराध की ओर।
भारत ने 39 वर्षीय देवयानी की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करते हुए दलील दी है कि उनके खिलाफ वीजा धोखाधड़ी का आरोप इतना गंभीर नहीं है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाये। लिहाजा अमेरिका ने 1963 के वाणिज्यिक दूतावास संबंधों के बारे में वियना समझौते का उल्लंघन किया है।
जोन्स ने इस बात पर सहमति जतायी है कि वियना समझौते के तहत अपराध की व्याख्या करना एक अस्पष्ट मामला है तथा यह संबद्ध सरकार पर निर्भर करता है कि वह इसकी कैसे व्याख्या करती है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, इस मामले पर और क्या कहा अमेरिकी अदालत ने

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story