मोटा ताजा करने के चक्कर में बकरे को जमकर खिलाया, फटा पेट- हुआ ऑपरेशन

X
By - haribhoomi.com |24 Sept 2015 6:30 PM
टेलर राजू ने बुधवार को ही कुर्बानी के लिए शाहदाना बाजार से बकरा खरीदा था
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे साबित होता है कि धर्म को लेकर इंसान कितना अंधा हो जाता है। दरअसल यहां एक बकरे को ईद पर कुर्बानी के लिए लाया गया। इस बकरे को घरवालों ने इस कदर खिलाया-पिलाया की उसका पेट ही फट गया। डॉक्टरों के मुताबिक इस बकरे को जबरन घरवालों ने इतना खिलाया कि इसका यूरीनरी ब्लेडर फट गया।
ऑपरेशन कराकर बचाई गई बकरे की जान
हादसे के बाद बकरे को ऑपरेशन के लिए आईवीआरआई (भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान) ले जाया गया जहां डॉ. अभिजीत पावड़े ने उसका ऑपरेशन किया।
ये है पूरा मामला
शाहदाना इलाके में रहने वाले टेलर राजू ने बुधवार को ही कुर्बानी के लिए शाहदाना बाजार से बकरा खरीदा था लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह उसका यूरीनरी ब्लेडर फट गया। आईवीआरआई के डॉ. अभिजीत पावड़े ने बताया कि बकरे को मोटा करने के लिए उसे अनाज और गेहूं का चोकर ज्यादा खिला दिया गया।
इसे भी पढे़ंः बकरा मंडी में सलमान-शाहरूख नाम के बकरे, सलमान की कीमत सबसे ज्यादा
इसे भी पढे़ंः बकरा मंडी में सलमान-शाहरूख नाम के बकरे, सलमान की कीमत सबसे ज्यादा
इससे बकरे के शरीर में विटामिन डी की मात्रा ज्यादा हो गई जबकि विटामिन ए का लेवल घट गया। विटामिन ए की कमी से बकरे के यूरीनरी ब्लेडर की अंदरूनी कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं, लिहाजा बकरे का यूरीनरी ब्लेडर कमजोर होकर फट गया। शाम को डॉ. अभिजीत पावड़े ने बकरे का ऑपरेशन किया। डॉ. पावड़े ने बताया कि बकरे को ज्यादा अनाज खिलाने के बजाय हरी पत्तियां खिलानी चाहिए। इससे उसमें विटामिन डी और ए का स्तर सामान्य रहता है और वह बीमार होने से बचा रहता है।
मौलाना डॉ. एजाज अंजुम, उस्ताद मदरसा मंजरे इस्लाम दरगाह आला हजरत ने कहा कि ऐसे किसी बकरे की कुर्बानी नहीं हो सकती जिसमें कोई नुक्स हो, लिहाजा आपरेशन किए हुए या घायल बकरे की भी कुर्बानी नहीं की जा सकती।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS