राजनाथ सिंह बोले, गिलानी को पासपोर्ट देने में नहीं है कोई ऐतराज

राजनाथ सिंह बोले, गिलानी को पासपोर्ट देने में नहीं है कोई ऐतराज
X
राजनाथ ने कहा है कि गिलानी अगर सारी औपचारिकताएं पूरी कर लेते हैं तो गिलानी का पासपोर्ट जारी किया जाएगा।
नई दिल्‍ली. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सैयद अली शाह गिलानी को पासपोर्ट देने में सरकार को कई ऐतराज नहीं है। राजनाथ ने कहा है कि गिलानी अगर सारी औपचारिकताएं पूरी कर लेते हैं तो गिलानी का पासपोर्ट जारी किया जाएगा।
दैनिक जागरण के मुताबिक, अलगाववादी नेता गिलानी ने कहा कि उन्हें नजरबंद किया गया है, पहले उनके घर के बाहर से पुलिस हटाई जाए, उसके बाद वह औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। इधर, गिलानी के बेटे और पत्नी ने पासपोर्ट आफिस जाकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर लीं।
गिलानी को सऊदी अरब में रहने वाली बीमार बेटी को देखने जाना है। बेटी से मिलने जाने के लिए उन्होंने पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदन किया था। मामले के सियासी रंग पकड़ने के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी फिरदौस अहमद ने बताया कि गिलानी औपचारिकताएं पूरी करने गुरुवार को पासपोर्ट कार्यालय नहीं आए।
इधर पुलिस ने बताया कि कि गिलानी को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को वाहन की पेशकश भी की, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुए। इस संबंध में गिलानी के प्रवक्ता एयाज अकबर का भी बयान सामने आया है।
एयाज ने कहा है कि पासपोर्ट से हुर्रियत चेयरमैन को जानबूझकर वंचित रखा जा रहा है। उनके पासपोर्ट को लेकर जिस तरह की सियासत हो रही है, उसकी कोई जरूरत नहीं है।
इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हुर्रियत गिलानी के पासपोर्ट संबंधी आवेदन पर उसके मौजूदा स्वरूप में कार्यवाही नहीं की जा सकती। सरकार ने आवेदन को अधूरा बताया था।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story