रेल मंत्री सुरेश प्रभु का दावा, तीन साल में दोगुनी हो सकती है भारत की जीडीपी

रेल मंत्री सुरेश प्रभु का दावा, तीन साल में दोगुनी हो सकती है भारत की जीडीपी
X
रेल मंत्री ने की पीएम के प्रयासों की सराहना की।
विज्ञापन

कोलकाता. रेल मंत्री सुरेश प्रभु का कहना है कि जिस रफ्तार से भारत की जीडीपी बढ़ रही है, उसे देखते हुए और नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अगले तीन-साढ़े तीन साल में देश की जीडीपी वृद्धि दोगुनी हो सकती है।

उन्होंने कहा, 1,000 अरब डालर के जीडीपी के स्तर पर पहुंचने के लिए भारत को 20 साल लगे, लेकिन इसने अगला 1,000 अरब डालर महज सात साल में जोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के प्रति निवेशकों के जबरदस्त सम्मान को देखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था अपना आकार अगले तीन-साढ़े तीन साल में दोगुना कर सकती है।
प्रभु अगले 20 साल में भारत की जीडीपी 20 हजार अरब डालर पर पहुंचने को लेकर बहुत आशान्वित हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के 2014 के एक अध्ययन में कहा गया था कि भारत की जीडीपी पांच साल बाद 2019 में 3,000 अरब डालर का स्तर पार कर जाएगी।
इसे भी पढ़ें- गूगल और ऐमजॉन के बीच मची होड़, टाटा के डेटा सेंटर को खरीदने के लिए बातचीत जारी
मंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति में नरमी के रुख से एक अनुकूल माहौल तैयार हो रहा है, अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ रहा है।
प्रमुख आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। संस्थान ने एक विज्ञप्ति में कहा, एनसीएईआर का सालाना मॉडल के अनुसार जीडीपी वृद्धि दर (2011-12 के बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद) 2015-16 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
विज्ञापन
दक्षिण पश्चिम मानसून सीजन के आधे समय में बारिश संतोषजनक रही है, इससे ग्रामीण मांग को पटरी पर आने में मदद मिल सकती है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन