फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
X
प्रॉपर्टी को लेकर जुकरबर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसकी डील 11 करोड़ रूपए में तय हुई थी।
सैन जोस. कैलिफोर्निया की अदालत में प्री-ट्राइल के दौरान जुकरबर्ग को प्रॉपर्टी से जुड़े एक मामले में धोखाधड़ी करने के लिए दोषी करार दिया गया है। उनके खिलाफ यह मामला एक पॉपर्टी डेवलपर ने दर्ज कराया था। जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते मुकदमे की औपचारिक सुनवाई शुरू होने जा रही है। बता दें कि यह मामला जुकरबर्ग की प्राइवेसी से जुड़ा है।
गौरतलब है कि जुकरबर्ग ने कैलिफार्निया के पालो अल्टो में मिर्सिया वोस्केरिसयन से अपने घर के पीछे वाले घर और प्रॉपर्टी को खरीदने की 2012 में डील की थी। दरअसल, इस घर में जुकरबर्ग का बेडरूम दिखता है। इसलिए प्राइवेसी की खातिर जुकरबर्ग ने पूरी प्रॉपर्टी खरीदने का फैसला किया।
इस बाबत प्रॉप्रटी के मालिक मिर्सिया वोस्केरिसयन ने दावा किया है कि उन्होंने जुकरबर्ग को 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया। प्रॉपर्टी की डील के बदले में जुकरबर्ग ने वादा किया कि सिलिकॉन वैली में अपने रेफ्रेंस के बूते वे उनका बिजनेस बढ़ाने में मदद करेंगे। टॉप सीईओ और प्रोफेशनल्स से जान-पहचान करवाएंगे। लेकिन मार्क अपने वायदे से पलट गए।
उनकी यह डील 11 करोड़ रूपए में तय हुई थी। बाद में मिर्सिया कोर्ट पहुंच गए। कैलिफोर्निया में गुरूवार को मामले का आखिरी प्री-ट्राइल हुआ। सैन जोस की स्टेट जज पैट्रिसिया लुकास ने इसमें जुकरबर्ग की केस खत्म करने की अर्जी खारिज कर दी। साथ ही कहा कि वह फैसले से पहले जुकरबर्ग की दलीलें जरूर सुनेंगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story