फाइनेंशियल प्लानिंग: अब घर से खुलवाएं एनपीएस अकाउंट, ये है तरीका

फाइनेंशियल प्लानिंग: अब घर से खुलवाएं एनपीएस अकाउंट, ये है तरीका
X
न्यूनतम राशि 500 रुपये से एनपीएस शुरू कर सकते हैं और आपको हर साल कम से कम 6000 रुपये निवेश करने होते हैं।
नई दिल्ली. अपने बुढ़ापे की जरूरतों के लिए हमारे पास पर्याप्त रिटायरमेंट फंड होना बेहद जरूरी है। इसमें नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) आपकी मदद कर सकती है। एनपीएस का अकाउंट खोलना भी आसान है। इसे इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड की तरह ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन तरीके से भी खोला जा सकता है।
ऑफलाइन प्रक्रिया
यह प्रक्रिया प्वाइंट ऑफ प्रजेंस (पीओपी) के साथ होती है। इसके तहत आप बैंक में अपना एनपीएस अकाउंट खुलवा सकते हैं। बैंक ही आपसे केवाइसी संबंधी दस्तावेज लेकर वैरिफिकेशन कराता है। अकाउंट खुलने के बाद आप बैंक में ही एनपीएस के तहत डिपॉजिट जमा करते हैं। फिलहाल भारत में 63 पीओपी है व करीब सारे बड़े बैंक एनपीएस अकाउंट की सुविधा मुहैया कराते हैं।
ऐसे खोलें अकाउंट
अकाउंट खोलने के लिए सब्सक्रइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है जिसमें खुद की जानकारी, आपका बैंक एकाउंट नंबर, पेंशन फंड मैनेजर का चुनाव और एसेट एलोकेशन शामिल होती हैं। आपको केवाइसी डॉक्यूमेंट जमा कराने होते हैं और आप कितनी राशि डिपॉजिट करेंगे वह बताना होता है। इसके लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये होती है और आपको हर साल कम से कम 6000 रुपये निवेश करने होते हैं। इसके बाद परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर (पीआरएएन) जनरेट करके आपको भेजा जाता है। ये यूनीक पोर्टेबल नंबर होता है जो आपके पास एनपीएस के तहत रहेगी।
वन टाइम चार्ज 125 रुपये
आपकी वेलकम किट में कई पासवर्डस होते हैं जिसकी मदद से आप अपने एकाउंट को कॉल सेंटर या सैंट्रल रिकॉर्ड कीपींग एजेंसी (सीआरए) की वेबसाइट के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं। पीओपी आपके चुकाए गए भुगतान से की जाती है। इसपर केवल वन टाइम चार्ज लगता है जो कि 125 रुपये का है। एकाउंट कोलने के लिए इसे सब्सक्रइबर रजिस्ट्रेशन चार्ज भी कहते है। इसके बाद सब्सक्राइबर से ली गई अमाउंट का 0.25 फीसदी 20 रुपये से लेकर 25,000 रुपए तक की ट्रांसजेक्शन्स पर लगता है। नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन या फिर ऐसी जगह जहां पर सब्सक्राइबर से योगदान नहीं लिया जाता वहां पर 20 रुपये प्रति ट्रांस्जेक्शन लगता है।
ऑनलाइन प्रक्रिया
अपना एनपीएस एकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए एनपीएसट्रस्ट डॉट ओरजी डॉट इन पर जाएं वहां से ई-एनपीएस पर क्लिक करें। रजिस्टर करने के दो तरीके हैं। पहला अपने पैन व बैंक एकाउंट डिटेल्स के जरिए और दूसरा आधार के जरिए।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story