गाजा पर इस्रायल का हमला जारी, हमले में अब तक 1050 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत

X
By - haribhoomi.com |26 July 2014 6:30 PM
गाजा पट्टी सीमा के निकट कल मोटार्र से की गई गोलाबारी में भारतीय मूल के 27 वर्षीय इस्राइली सैनिक की मौत हो गई।
गाजा. इस्रायल ने फिर से गाजा पर हमले शुरू कर दिये हैं। संघर्ष विराम को मानवीय जरूरतों के लिए 24 घंटे बढ़ाने संबंधी संयुक्त राष्ट्र के आग्रह को हमास द्वारा ठुकराने के बाद इस्राइल ने रविवार को फिर से हमला शुरू कर दिया। पिछले 20 दिनों के संघर्ष में 1,050 से अधिक फलस्तीनी तथा भारतीय मूल के एक जवान सहित इस्राइल के 43 सैनिक और तीन नागरिक मारे जा चुके हैं।
इस्राइली रक्षा बल ने एक बयान में कहा कि हमने गाजा में नागरिकों के कल्याण के लिए मानवीय संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी। इस दौरान हमास ने निरंतर रॉकेट दागे। अब आईडीएफ हवाई, नौसैन्य और जमीनी अभियान फिर से शुरू करने जा रहा है। कल देर रात इस्राइल ने संघर्ष विराम को 24 घंटे तक के लिए बढ़ा दिया था। कैबिनेट की आपात बैठक के बाद यह यह चेतावनी भी दी कि यदि फलस्तीनी समूहों ने किसी भी तरह का उल्लंघन किया जाता है तो सेना उन पर जरूर कार्रवाई करेगी।
फलस्तीन के गाजा पट्टी सीमा के निकट कल मोटार्र से की गई गोलाबारी में भारतीय मूल के 27 वर्षीय इस्राइली सैनिक की मौत हो गई। इस्राइली सेना ने आज कहा कि गान यावने कस्बे में भारतीय मूल के सैनिक बराक राफेल डेगोरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बीती रात उनकी मौत हो गई। अब तक इस्राइल के 43 सैनिक और तीन नागरिक मारे जा चुके है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, युद्ध विराम से पहले हमास ने रखी थी शर्तें-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS