ज्यादातर एग्जिट पोल्स में AAP का जलवा, बहुमत के साथ बन रही है सरकार!

विज्ञापन
ज्यादातर एग्जिट पोल्स में AAP का जलवा, बहुमत के साथ बन रही है सरकार!
X
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का भरोसा जताते हुए कहा कि सच की जीत होगी।
विज्ञापन
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बढ़त नजर आ रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे। चाणक्य के मुताबिक केजरीवाल की पार्टी को 48 सीटें मिल सकती हैं। दूसरी तरफ बीजेपी 22 सीटों पर ही सिमट सकती है और कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाएगी।
दूसरी सर्वे एजेंसियां भी आप को सबसे बड़ी पार्टी बता रही हैं। नीलसन, सी-वोटर, सिसरो, और न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक आप को कुल 38 सीटें मिल सकती हैं। इतनी सीटें दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं। इन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और उसकी सहयोगी अकाली को 29 सीटें मिल सकती हैं। 70 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस महज 3 सीटों पर ही सिमट सकती है। इंडिया टूडे सिसरो के मुताबिक आप को 35 से 43 सीटें मिल सकती है। इसी पोल के मुताबिक बीजेपी 23 से 29 और कांग्रेस 3-5 पर ही सिमट कर रह जाएगी। नीलसन ने आप को 39, बीजेपी को 28 और कांग्रेस 3 सीटें मिलने का अनुमान बताया है।
भरोसा है, जीत होगी : केजरीवाल
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का भरोसा जताते हुए कहा कि सच की जीत होगी। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आप दिल्ली में चुनाव जीतेगी। केजरीवाल ने चुनाव में भाजपा पर धांधली का आरोप भी लगाया है।
बेदी ने कहा, बदल जाएंगे आंकड़े
विज्ञापन
भाजपा की ओर से सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत पर प्रतिक्रिया देती हुई बोली कि परिणाम का इंतजार करें। 10 फरवरी को परिणाम आते हैं ये एक्जिट पोल के परिणाम बदल जाएंगे।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या थे पिछले आंकड़ें -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और
पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन