मेरे साथ प्यार जैसा अभी तक कुछ नहीं हुआ : आथिया शेट्टी

X
By - Rashmi |27 Feb 2016 6:30 PM
मुझे कई हैंडसम लड़के पंसद आए हैं, लेकिन प्यार जैसा अभी तक कुछ नहीं हुआ- आथिया
नई दिल्ली. सुनील शेट्टी की लाडली बेटी आथिया शेट्टी को अपनी डेब्यू फिल्म ‘हीरो’ भले कामयाबी न मिली हो लेकिन उन्होंने अभी उम्मीदें खोई नहीं हैं। वह अपने करियर को लेकर बहुत सीरियस हैं। अपनी पहचान एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में बनाना चाहती हैं। आथिया क्या सलमान खान या शाहरुख खान की हीरोइन बनना पसंद करेंगी? पर्सनल लाइफ में क्या आथिया को कभी किसी से प्यार हुआ है?
आथिया शेट्टी अपनी डेब्यू फिल्म ‘हीरो’ की रिलीज के बाद प्रोफेशनली खुद में इंप्रूवमेंट के लिए हार्डवर्क करना चाहती हैं। वह किसी भी यंग हीरोइन को अपना कॉम्पिटीटर न मानते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहती हैं। वैसे वह खुद में कैसे सुधार की गुंजाइश देखती हैं? ‘हीरो’ की शूटिंग के दौरान उनके और सूरज पंचोली के अफेयर की चर्चा में कितना दम है? करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े ऐसे ही कुछ और सवाल आथिया शेट्टी से।
1. डेब्यू फिल्म ‘हीरो’ करने के बाद आप एक्टिंग करियर को लेकर कितनी सीरियस हैं?
बहुत ज्यादा। मुझे अपने आप को एक बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में स्टैब्लिश करना है। इसके लिए मैं सीरियसली खूब हार्डवर्क कर रही हूं।
2. बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर आप टेंशन में थीं या खुश थीं?
मैं बेहद खुश थी। वैसे भी मैं अंजाम की परवाह नहीं करती हूं। जो होना है, वो तो होकर ही रहता है। मैं सिर्फ उस मोमेंट को एंज्वॉय करने में बिलीव करती हूं।
3. हीरोइन बनने के बाद आप क्रिटिसिज्म सुनने के लिए तैयार थीं?
जी बिलकुल। अगर आप तारीफ सुनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो क्रिटिसिज्म के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इनफैक्ट इसके जरिए ही हमें अपनी खामियां पता चलती हैं। हमें बस उन्हें दूर करने के लिए कोशिश करनी चाहिए।
4. तो क्या आप खुद में सुधार की गुंजाइश देखती हैं?
बतौर एक्ट्रेस मुझमें भी इंप्रूवमेंट की गुंजाइश है। अभी तो मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत ही हुई है। अभी मुझे प्रोफेशनली और पर्सनली बहुत कुछ सीखना है।
5. क्या ‘हीरो’ की शूटिंग के दौरान आपको सूरज पंचोली से प्यार हो गया था?
बिलकुल नहीं। शूटिंग के दौरान हमने सिर्फ एक्टिंग की थी। वैसे भी सूरज और मैं प्रोफेशनल एक्टर्स हैं। आपको बता दूं कि सूरज और मैं एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। हम पहले से ही अच्छे फेंड हैं।
6. वैसे आप कभी किसी के प्यार में गिरफ्तार हुई हैं?
मुझे कई हैंडसम लड़के पंसद आए हैं, लेकिन प्यार जैसा अभी तक कुछ नहीं हुआ। जब होगा तो जरूर बताऊंगी।
7. अगर आपको मौका मिले तो सलमान और शाहरुख में से किसकी हीरोइन बनना पसंद करेंगी?
बड़ा टफ सवाल है। मेरा मानना है कि सलमान कभी बूढ़े नहीं होंगे। उम्र का असर उनकी एक्टिंग और लुक पर नहीं दिखता है। वो पहले की तरह यंग ही दिखते हैं। मैं मन से उनको फादर फिगर मानती हूं। इसलिए उनकी हीरोइन बनना थोड़ा अटपटा लगेगा।
8. और शाहरुख के बारे में क्या कहेंगी ?
शाहरुख मेरे फेवरेट एक्टर हैं। मैं उनकी रोमांटिक फिल्में देखकर ही बड़ी हुई हूं। उनके साथ एक फिल्म करने की तमन्ना जरूर है।
9. क्या आप आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा को अपना कॉम्पिटीटर मानती हैं?
नहीं, लेकिन मैं तो तीनों को खूब रेस्पेक्ट देती हूं। इन तीनों ने ही अपने टैलेंट से खुद को साबित किया है। मेरी तो अभी शुरुआत भर है, मंजिल अभी दूर है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS