Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर गिरफ्तार, करोड़ों रुपयों के लेन-देन का शक; अब तक 7 अरेस्ट

जुबीन गर्ग के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर गिरफ्तार
X

जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में संदिग्ध मौत हुई थी।

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आया है। CID ने उनके दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। उनके बैंक खातों में संदिग्ध रूप से करोड़ों रुपये की लेन-देन पाई गई है।

Zubeen Garg Death case: मशहूर असमिया सिंगर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच के साथ-साथ नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सिंगापुर में डूबने से हुई जुबीन की रहस्यमयी मौत के मामले में अब उनके दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार (10 अक्टूबर) सीआईडी की विशेष टीम ने दोनों को हिरासत में लिया जिनपर कथित तौर पर करोड़ों रुपयों के लेन-देन का शक है।

बैंक खातों में करोड़ों की लेन-देन

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए PSO नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य लंबे समय से जुबीन गर्ग के साथ कार्यरत थे, लेकिन वे सिंगापुर यात्रा में शामिल नहीं थे। CID ने जब उनके बैंक खातों की जांच की तो हैरान करने वाली वित्तीय गड़बड़ियां सामने आईं। एक PSO के खाते में ₹70 लाख और दूसरे के खाते में ₹45 लाख की संदिग्ध लेन-देन पाई गई, जो उनकी सैलेरी से कहीं अधिक थी।

अब तक हो चुकीं 7 गिरफ्तारियां

जांच के दौरान अब तक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में जुबीन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता, सह-गायक अमृतप्रभा महंता और बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी शामिल हैं।

कैसे हुई थी जुबीन की मौत?

19 सितंबर 2025 को जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में हुई थी, जहां वे ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के चौथे संस्करण में भाग लेने गए थे। शुरू में खबरें आईं कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई, लेकिन बाद की रिपोर्ट्स ने पुष्टि की कि वह डूबने से मरे थे, और उस वक्त उन्होंने सुरक्षा जैकेट नहीं पहनी थी।

जुबीन गर्ग की असम और पूरे उत्तर-पूर्व भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। उनकी असामयिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story