Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग की मौत पर सिंगापुर पुलिस का बड़ा बयान, 'साजिश' के सवाल पर दी सफाई

सिंगर जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हुई थी।
Zubeen Garg Death Case: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने से निधन हुआ था। तब से उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं और अब तक मामले में 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अब इस मामले में सिंगापुर पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया है कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की साज़िश या सन्दिग्ध गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं।
सिंगापुर पुलिस की सफाई – 'कोई साजिश नहीं'
ANI के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) ने अपने बयान में कहा- "सिंगापुर पुलिस फोर्स को सोशल मीडिया पर जुबीन गर्ग की मृत्यु को लेकर फैल रही अटकलों और झूठी जानकारियों की जानकारी है। यह मामला 'सिंगापुर कोरोनर्स एक्ट 2010' के तहत जांच के अधीन है। प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की साज़िश या अपराध की आशंका नहीं पाई गई है।"
Singapore in India tweets, "The Singapore Police Force (SPF) is committed to conducting a thorough and professional investigation into the passing of Zubeen Garg. We urge the public not to speculate and spread unverified information." pic.twitter.com/2Ldc6DQ9bh
— ANI (@ANI) October 17, 2025
पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की पूरी जांच में लगभग 3 महीने और लग सकते हैं, जिसके बाद सभी प्रूफ और निष्कर्ष स्टेट कोरोनर के पास सौंपे जाएंगे। बयान में आगे कहा गया- "SPF इस मामले की पूरी पेशेवर और गहन जांच कर रही है, जिसमें समय लगना स्वाभाविक है। हम संबंधित पक्षों से संयम और धैर्य की अपील करते हैं। साथ ही, जनता से अनुरोध है कि वे बिना पुष्टि के अफवाहें न फैलाएं।"
जुबीन गर्ग के लिए न्याय की मांग, इंटरनेट पर तहलका
जुबीन गर्ग के चाहने वाले लगातार #JusticeForZubeenGarg हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं। खास तौर पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के फेसबुक पोस्ट्स पर हजारों की संख्या में इस हैशटैग के साथ कमेंट किए जा रहे हैं।
असम में 5 गिरफ्तारियां, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम में भी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नॉर्थईस्ट फेस्टिवल ऑर्गनाइज़र के ऑग्रेनाइजर श्यामकानु महंत शामिल हैं जिन्होंने सिंगापुर में जुबीन के लिए शो ऑर्गेनाइज करवाया था। उनके अलावा जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, जुबीन के कज़िन भाई व पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग और जुबीन के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य को हिरासत में लिया गया है।
बुधवार को इन्हें अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
