Sonakshi Sinha: सलमान की पार्टी में मुलाकात, नॉर्दर्न लाइट्स के नीचे जहीर ने किया प्रपोज़; सोनाक्षी ने खोला अपनी लव स्टोर का राज

सलमान की पार्टी में मुलाकात, नॉर्दर्न लाइट्स के नीचे जहीर ने किया प्रपोज़; सोनाक्षी ने खोला अपनी लव स्टोर का राज
X
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार अपनी लव स्टोरी का राज खोला है। उन्होंने बताया कि जहीर से उनकी पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी।

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इक़बाल ने हाल ही में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर सोनाक्षी ने अपनी दिलचस्प प्रेम कहानी साझा की और उन्होंने बताया कि कैसे सुपरस्टार सलमान खान उनके और जहीर के मिलन के सूत्रधार बने।

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने बताया कि वह जहीर से पहली बार सलमान खान के घर पर एक पार्टी के दौरान मिली थीं। सलमान, सोनाक्षी के पहले को-स्टार रहे हैं और जहीर के पुराने दोस्त भी हैं। इसी दोस्ती की बदौलत सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात हुई और वहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई।

नॉर्दर्न लाइट्स के नीचे मिला था प्रपोज़

सोनाक्षी ने खुलासा किया कि जहीर ने उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज़ किया था। वह बताती हैं, “हम फिनलैंड में छुट्टियां मना रहे थे और मुझे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था। नॉर्दर्न लाइट्स के नीचे जहीर ने अचानक प्रपोज़ कर दिया। आसमान में हरियाली छाई हुई थी, सब कुछ चमक रहा था। वो पल किसी सपने से कम नहीं था।”

उन्होंने बताया कि प्रपोज़ल से पहले जहीर ने उनके माता-पिता से अनुमति ली थी, और यह पूरी योजना बेहद भावुक और प्यारी थी।

सात साल के रिश्ते के बाद की शादी

सोनाक्षी और जहीर की लव स्टोरी की शुरुआत 23 जून 2017 को हुई थी और ठीक 7 साल बाद, इसी तारीख को दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। इस जोड़ी की शादी ने न सिर्फ उनके फैंस को खुश किया, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस खूबसूरत कपल को शुभकामनाएं दीं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story