Honey Singh Video: हनी सिंह ने कॉन्सर्ट में अश्लील कमेंट करने पर मांगी माफी, वीडियो में कहा- 'अपनी जुबां पर नियंत्रण रखूंगा'

हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी
Honey Singh Video: सिंगर यो यो हनी सिंह अक्सर किसी न किसी विवादों में घइरे रहते हैं। कभी अपने गानों की वजह से तो कभी रैपर बादशाह के साथ झगड़े के कारण सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन इस बार तो हद रही राक हो गई जब हनी सिंह ने दिल्ली में भरे कॉन्सर्ट में एक अश्लील बात कह दी। इसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जिसके बाद सिंगर ने अपना एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी है।
उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था और आगे से वे अपनी भाषा को लेकर अधिक सतर्क रहेंगे।
हनी सिंह ने वीडियो में मांगी माफी
हनी सिंह ने बताया कि शो में जाने से कुछ समय पहले उन्होंने कुछ गायनाकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से बातचीत की थी। उन डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि आज की जेनरेशन, खासतौर पर जेन Z, असुरक्षित यौन संबंधों के कारण यौन संचारित रोगों (STDs) की चपेट में आ रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वे युवाओं को सुरक्षित सेक्स का संदेश देना चाहते थे।
उन्होंने कहा, “शो में जब मैंने जेन Z को देखा तो सोचा कि उनकी भाषा में ही उन्हें सुरक्षित सेक्स का मैसेज दिया जाए, ताकि बात उन तक आसानी से पहुंचे। लेकिन मेरी इस्तेमाल की गई भाषा कई लोगों को बुरी लगी।”
‘गलती इंसान से ही होती है’
हनी सिंह ने आगे कहा, “मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची। मेरा किसी को दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। इंसान गलती का पुतला होता है।” उन्होंने आगे कहा मुझसे आगे से इस तरह की गलती दोबारा न हो, इसकी पूरी कोशिश करूंगा। मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा, मैं यह ध्यान रखूंगा कि मैं क्या बोल रहा हूं, किससे बोल रहा हूं और किस तरह से बोल रहा हूं।”
वीडियो के अंत में उन्होंने अपने फैन्स से प्यार बनाए रखने की अपील करते हुए फिर से माफी मांगी।
क्या था हनी सिंह का विवादित बयान
दरअसल, दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने ठंड के मौसम को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कार में इंटीमेसी करने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने साथ में कंडोम इस्तेमाल करने और सुरक्षित रहने की सलाह भी दी थी, लेकिन उनकी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
Listen what Yo Yo honey singh said in his concert. Quite shocking 😱 pic.twitter.com/X4bzcUVGVh
— Shipra (@mehtasaab19) January 15, 2026
हनी सिंह के बयान के बाद इंटरनेट पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई। कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए आलोचना की, जबकि कुछ ने माफी के बाद मामले को खत्म करने की बात कही। आलोचकों का कहना था कि एक सार्वजनिक मंच पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं है।
