Divorce: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कपल का हुआ तलाक! संजीव सेठ से शादी के 16 साल बाद अलग हुईं लता सभरवाल

लता सबरवाल और संजीव सेठ ने शादी के 16 साल बाद लिया तलाक
Lataa Saberwal- Sanjeev Seth Divorce: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरों में शुमार लता सभरवाल और संजीव सेठ अब एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। हिना खान स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के माता-पिता की भूमिका निभाने वाले लता सभरवाल और संजीव ने 16 साल साथ रहने के बाद अपने रिश्ते को विराम देने का फैसला किया है। लता ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी अपने फैंस से साझा की।
इंस्टाग्राम पर दी तलाक की जानकारी
अपनी पोस्ट में लता ने लिखा- "एक लंबे समय की चुप्पी के बाद... मैं (लता सभरवाल) यह घोषणा करती हूं कि मैं अपने पति (श्री संजीव सेठ) से अलग हो चुकी हूं। मैं उन्हें हमारे बेटे के लिए धन्यवाद देती हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। कृपया मेरी और मेरे परिवार की शांति बनाए रखने के लिए किसी भी तरह का सवाल या कॉल न करें। धन्यवाद।"
टीवी शो से शुरू हुआ रिश्ता फिर रचाई शादी
लता और संजीव की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी, जहां दोनों ने ऑनस्क्रीन जोड़े के रूप में काम किया। यहीं से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली। उनके बेटे का नाम आरव है। शादी से पहले संजीव सेठ की पहली पत्नी थीं अभिनेत्री रेशम टिपनीस, जिनसे उन्हें दो बच्चे – रिशिका और मानव हैं।
इस जोड़ी ने साल 2013 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 6' में भी हिस्सा लिया था, जहां दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था।
लता का करियर
लता सभरवाल ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें 'इश्क विश्क', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' शामिल हैं। हालांकि उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान 'ये रिश्ता...' में राजश्री गोयल महेश्वरी के किरदार से मिली। 2021 में उन्होंने टेलीविजन से दूरी बनाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म और पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया था।
संजीव सेठ क्या करते हैं?
संजीव सेठ ने भी कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों जैसे 'आशीर्वाद', 'करिश्मा का करिश्मा' और 'वो रहने वाली महलों की' में काम किया है। हाल ही में उन्होंने जॉन अब्राहम के भाई जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वह जल्द ही 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगे, जिसमें अजय देवगन, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिकाओं में हैं।