हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ कार्रवाई: इन दो गानों को लेकर महिला आयोग ने भेजा नोटिस

हनी सिंह और करण औजला के गानों को लेकर पंजाब महिला आयोग ने समन जारी किया।
X

हनी सिंह और करण औजला के गानों को लेकर पंजाब महिला आयोग ने समन जारी किया।

यो यो हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ पंजाब महिला आयोग ने समन जारी किया है। उनके गानों में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर ये कार्रवाई हुई है।

Yo Yo Honey Singh Song: यो यो हनी सिंह और करण औजला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम हैं जो अब फिर से विवादों में घिर गए हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग ने उनके दो गानों पर आपत्ति जताते हुए समन जारी किया है। इनमें करण औजला का गाना 'एमएफ गबरू' और हनी सिंह का गाना 'मिलियनेयर' शामिल हैं। इन गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। दोनों कलाकारों को 11 अगस्त 2025 को आयोग के सामने पेश होने का समन भेजा गया है।

महिला आयोग की कार्रवाई

यह कार्रवाई आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने स्वत: संज्ञान लेने के बाद की गई है। उन्होंने पंजाब के DGP पुलिस को पत्र लिखकर दोनों मामलों की तुरंत जांच और रिपोर्ट मांगी है। उनका कहना है कि इन गानों में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है और यह समाज में एक गलत और अपमानजनक छवि को बढ़ावा देते हैं।

आयोग का कहना है कि गाने समाज पर गहरा प्रभाव डालते हैं और इसका इस्तेमाल किसी भी वर्ग- खासकर महिलाओं की छवि को बिगाड़ने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे गानों में न केवल महिलाओं को ऑब्जेक्ट के रूप में दिखाया गया है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलाया गया है।

करण औजला और हनी सिंह के गानों पर सवाल

करण औजला का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘एमएफ गबरू’ को एक हफ्ते में 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। इस गाने में विवादित बोल की वजह से औजला आलोचना का शिकार बन गए हैं।

वहीं, हनी सिंह का इस साल रिलीज हुआ गाना ‘मिलियनेयर’ भी महिला आयोग के निशाने पर आ गया है। इस गाने पर भी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करेन का आरोप है।

आयोग की कड़ी चेतावनी
आयोग ने कहा कि ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जाएगा। यह कदम समाज में बढ़ते सेक्सिस्ट कंटेंट और पॉपुलर म्यूज़िक में महिलाओं के प्रति सामान्य होती जा रही अभद्रता के खिलाफ एक सख्त संदेश है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story