Aaliyah Kashyap Wedding: आलिया का वेडिंग गाउन क्यों है खास? जानिए 30 साल पुरानी ड्रेस की खासियत

आलिया का वेडिंग गाउन क्यों है खास? जानिए 30 साल पुरानी ड्रेस की खासियत
X
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अमेरिकन वेडिंग में अपनी एक खास वेडिंग ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया, ये ड्रेस 30 साल पुरानी है।

शादी का जोड़ा हर दुल्हन के लिए सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि भावनाओं की एक खूबसूरत विरासत होती है। जब उस जोड़े से जुड़ी यादें पीढ़ियों को जोड़ने लगे तो वह और भी खास बन जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की अमेरिकन वेडिंग में, जहां उन्होंने ट्रेडिशनल से हटकर अपनी सास की 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस पहनकर सभी को चौंका दिया। यह सिर्फ एक ड्रेस नहीं, बल्कि एक इमोशनल कनेक्शन की गवाही थी, जो फैशन और फीलिंग्स दोनों को खूबसूरती से दर्शा रही थी।

दरअसल, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने एक बार फिर अपने पति शेन ग्रेगॉयर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। यह क्रिश्चियन उनकी हिंदू शादी के लगभग आठ महीने बाद आयोजित की गई। जहां मुंबई में हुई पहली शादी में भारतीय परंपराओं की झलक थी, वहीं इस अमेरिकन वेडिंग में रॉयल वाइब्स और इमोशनल टच दिखा।

आलिया ने इस्टाग्राम पोस्ट पर क्या लिखा-

आलिया ने अपनी वेडिंग लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, हमारी अमेरिकन वेडिंग के लिए मैंने अपनी खूबसूरत सास की 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस पहनी. यह बहुत ही खास और सुंदर लग रही है. उन्होंने न केवल अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं, बल्कि अपने सास-ससुर की पुरानी शादी की फोटो भी पोस्ट की, जिसमें उनकी सास वही ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. यह देखना दिल को छू जाने वाला पल था.

ड्रेस की बात करें तो ओरिजिनल गाउन एक लेस-एम्ब्रॉएडर्ड सफेद वेडिंग ड्रेस थी, जिसमें बोट नेकलाइन, फुल लेंथ स्लीव्स और रोज फ्लोरेट डिटेलिंग थी। इस क्लासिक ड्रेस को मॉडर्न टच देने के लिए आलिया ने स्लीव्स हटाकर स्ट्रैपलेस लुक अपनाया और डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनी हुई थी। हेयरस्टाइल में उन्होंने सॉफ्ट वेव्स रखा था, जिसमें आधे बाल बंधे हुए थे और कुछ सामने की लटें चेहरे पर आ रही थीं। उनके ज्वेलरी लुक में डायमंड वेडिंग रिंग, डबल-स्ट्रैंड डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स ने क्लास और एलिगेंस का तड़का लगाया।

आलिया का मेकअप कैसा था

आलिया का मेकअप भी उनके वेडिंग लुक को खूबसूरत बना रहा था। डार्क मस्कारा, लैशेज़ स्मोकी पिंक आईशैडो, फ्लश चीक्स, ग्लोइंग हाईलाइटर और ग्लॉसी पिंक लिप्स में वे नजर आ रही थीं। इस वेडिंग लुक के जरिए आलिया ने यह साबित कर दिया कि असली स्टाइल वही होता है जो प्यार और परंपराओं से जुड़ा हो। एक सास की शादी की ड्रेस को बहू ने इतने सम्मान और खूबसूरती से पहना, कि यह वेडिंग लुक सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एक यादगार कहानी बन गया।

आज की नई पीढ़ी जब पुराने रिश्तों और परंपराओं को अपनाकर उन्हें अपने तरीके से खास बनाती है, तो वह पल सिर्फ खास नहीं, बल्कि अमर हो जाता है। आलिया कश्यप का यह वेडिंग लुक आने वाले समय की दुल्हनों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है कि स्टाइल, ट्रेंड और इमोशन जब एक साथ मिलते हैं, तो हर लुक सुंदर हो जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story