Shikhar Dhawan engaged: कौन हैं शिखर धवन की मंगेतर Sophie Shine; क्या करती हैं? कहां रहती हैं? जानें सबकुछ

शिखर धवन ने अचानक कर ली सगाई! कौन हैं Sophie Shine, जिनसे जुड़ा है उनकी ज़िंदगी का नया चैप्टर
X

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने आयरलैंड की सोशल मीडिया स्टार सोफी शाइन से सगाई की। जानिए कौन हैं सोफी शाइन, उनका करियर, इंस्टाग्राम फेम और धवन से रिश्ता।

Who Is Sophie Shine: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर फैंस को एक खूबसूरत सरप्राइज़ दिया है। धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई की घोषणा की है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सैलाब आ गया।

सोशल मीडिया पर शेयर की सगाई की खुशखबरी

शिखर धवन और सोफी शाइन ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमें सोफी की डायमंड इंगेजमेंट रिंग साफ नजर आ रही है। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “साथ मुस्कुराने से लेकर साथ सपने देखने तक… हमारी सगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। अब हमेशा के लिए साथ- शिखर और सोफी।”

इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में कपल को ढेरों बधाइयां दीं।

कौन हैं सोफी शाइन?

सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और एक जानी-मानी सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ा कंटेंट शेयर करती हैं।


उनकी प्रोफाइल पर शिखर धवन के साथ कई तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं। खास बात यह है कि सोफी ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लोकेशन भारत भी अपडेट कर ली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफी Da One Sports की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं और शिखर धवन फाउंडेशन की जिम्मेदारी भी संभालती हैं।

शिखर धवन की पहली शादी और तलाक

शिखर धवन की इससे पहले आयशा मुखर्जी से शादी हुई थी। इस शादी से उनका एक बेटा जोरावर है। अक्टूबर 2023 में दोनों का आठ साल की शादी के बाद तलाक हो गया था। दिल्ली फैमिली कोर्ट ने धवन को क्रूरता के आधार पर तलाक की डिक्री दी थी।


धवन पहले ही बता चुके हैं कि वह पिछले दो सालों से अपने बेटे जोरावर से मिल नहीं पाए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया था कि बेटे से दूर रहना मुश्किल है, लेकिन इंसान समय के साथ हालात को स्वीकार करना सीख लेता है।

क्रिकेट करियर की बात करें तो शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत को 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बने थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story