Rachel Gupta: कौन हैं रेचल गुप्ता, जिन्होंने अपना मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज लौटाया? दुर्व्यवहार के लगाए आरोप

रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल से इस्तीफा दे दिया।
Who is Rachel Gupta: अंतर्राष्ट्रीय पैमाने पर इतिहास रचने वालीं भारत की रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 से इस्तीफा देते हुए अपना ताज छोड़ने का फैसला किया है। पंजाब के जालंधर की रहने वाली 20 वर्षीय रेचल ने बुधवार (28 मई) को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की साथ ही ब्यूटी पेजेंट पर कई संगीन आरोप लगाए।
रेचल गुप्ता ने ब्यूटी पेजेंट पर लगाए आरोप
उन्होंने लिखा, "यह खबर साझा करना मेरे लिए बेहद कठिन है: मैंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब छोड़ने और अपना ताज लौटाने का निर्णय लिया है। यह खिताब पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था और मुझे गर्व था कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। लेकिन ताज पहनने के बाद के महीनों में मुझे लगातार टूटे हुए वादों, दुर्व्यवहार और एक टॉक्सिक माहौल का सामना करना पड़ा, जिसे मैं अब और चुपचाप सहन नहीं कर सकती।"
रेचल ने रोते हुए बनाया वीडियो
रेचल ने 56 मिनट का अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई और इस दौरान वह भावुक हो गईं। उन्होंने रोते-रोते कहा "पिछले 7 महीनों से मैं किन-किन परिस्थितियों से गुजर रही हूं। ये मेरे जीवन के सबसे बुरे महीने रहे। रेचल ने कहा कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज जीतने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत प्रयास और कड़ी मेहनत की है। लेकिन इसके बदले में उन्हें 'लगातार उत्पीड़न, मेंटल हैरासमेंट और दुर्व्यवहार मिला।' उन्होंने संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बस पैसा कमाना चाहते हैं और उन्हें प्रतियोगियों से कोई लेना-देना नहीं है।"
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन का बयान
हालांकि, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन ने इस पूरे मामले पर एक अलग ही पक्ष रखा है। उन्होंने एक आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में रेचल पर कॉन्ट्रैक्ट ब्रीचिंग (उल्लंघन) का आरोप लगाया है। संगठन के मुताबिक, रेचल ने बिना अनुमति के बाहरी प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया और ग्वाटेमाला की एक आधिकारिक यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया।
संगठन ने अपने बयान में कहा, "मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन रेचल गुप्ता के खिताब को तत्काल प्रभाव से समाप्त करता है। उन्हें 30 दिनों के भीतर अपना ताज वापस करना होगा।"
कौन है रेचल गुप्ता?
रेचल गुप्ता ने 25 अक्टूबर 2024 को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर भारत के लिए यह प्रतिष्ठित ताज पहली बार हासिल किया था। 21 वर्षीय मॉडल रेचल पंजाब के पटियाला के एक व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म जनवरी 2004 में हुआ था। उन्होंने 2022 में 18 साल की उम्र में मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। 2022 में उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखने के साथ-साथ 18 वर्ष की उम्र में 'मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड' का पुरस्कार जीता था।
