ससुराल सीमर सीरियल से पॉपुलर हुईं Deepika Kakkar ने क्या छोड़ दी टीवी इंडस्ट्री, जानें क्या है सच?

ससुराल सीमर सीरियल से पॉपुलर हुईं Deepika Kakkar ने क्या छोड़ दी टीवी इंडस्ट्री, जानें क्या है सच?
X
Where is Deepika kakar Ibrahim: ससुराल सीमर का सीरियल से पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को लेकर ये सवाल अक्सर सभी के जहन में आता है कि क्या उन्होंने टीवी सीरियल से दूरी बना ली है।

Where is Dipika kakar Ibrahim: ससुराल सीमर का सीरियल से पॉपुलर हुई टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (TV actress Deepika Kakar Ibrahim) को लेकर ये सवाल अक्सर सभी के जहन में आता है कि क्या उन्होंने टीवी सीरियल से दूरी बना ली है। बता दें कि एक्ट्रेस टीवी के लोकप्रिय शो बिग बॉस की विजेता भी रह चुकी है। फिलहाल दीपिका लंबे समय से किसी टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं रही है।

क्या दीपिकी ने छोड़ दी टीवी इंडस्ट्री

दीपिका ने इंडस्ट्री को अलविदा किया है या किसी लंबे ब्रेक पर है, इसके बारे में फिलहाल कोई अधिकारिक सूचना एक्ट्रेस की तरफ से नहीं दी गई है। हालांकि ऐसे कयाश लगाए जा रहे है कि दीपिका किसी अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही है। इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि एक्ट्रेस किसी लंबे ब्रेक पर हो। दीपिका को आखिरी बार ससुराल सीमर का 2 (Sasural Seemar Ka 2) में देखा गया था।

आखिर कहां बिजी हैं दीपिका

जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका को लेकर इतना दावे के साथ कहा जा सकता है कि दीपिका ने शोबिज इंडस्ट्री नहीं छोड़ी है। क्योंकि वे म्यूवीज वीडियो में काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। दीपिका के तीन म्यूजिक वीडियो इसी साल रीलिज हुए हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस की इन वीडियोज को फैंस ने काफी ज्यादा प्यार भी दिया है। यदि आपके मन में भी दीपिका से जु़ड़े सवाल आते है तो आप उनके यूटयूब चैनल (YouTube channel) पर जा सकते है। दरअसल आपको उनके यूटयूब चैनल पर सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story