'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज डेट से उठा पर्दा: अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी के साथ सजी बड़ी स्टार कास्ट, इस दिन देगी दस्तक

वेलकम टू द जंगल की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानिए कब आएगी
X

'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज डेट आई सामने

आगामी कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी समेत बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है जो आपको ले जाएगी हंसी-ठहाकों के सफर पर।

Welcome to the Jungle release date: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर लंबे समय से इंतजार है। बड़ी स्टारकास्ट से सजी ये फिल्म अब जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। ये फिल्म 26 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ट्रेड एनलिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने वेलकम टू जंगल की रिलीज डेट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

अक्षय कुमार ने दिखाई झलक

अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए खास क्रिसमस संदेश साझा किया। वीडियो में उन्होंने सभी को “'वेलकम टू द जंगल' के विशाल कलाकारों की तरफ से क्रिसमस की शुभकामनाएं” दीं और फिल्म के ग्रैंड एन्सेम्बल का झलक भी दिखाया।

वीडियो में अक्षय दो अलग-अलग लुक्स में नजर आए — एक लंबे सफेद बाल और दाढ़ी वाले स्टाइल में और दूसरा एक शानदार एक्शन अवतार में। ऐसा प्रतीत होता है कि वह फिल्म में दो विरोधी गिरोहों के नेता की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म का क्रिसमस थीम वाला वीडियो दर्शकों को उत्सव का माहौल भी दिखाता है, जिसमें Welcome थीम सॉन्ग का खास संस्करण भी शामिल है।

फिल्म की स्टार कास्ट

'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के अलावा जैकी श्रॉफ, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीस, अर्शद वारसी, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, डलेर मेहंदी, फरिदा जलाल, किकू शारदा, मुकेश तिवारी सहित कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

फिल्म का निर्माण एए नाडियाडवाला और स्टार स्टूडियोज 18, के साथ केप ऑफ गुड फिल्म्स और सीता फिल्म्स ने मिलकर किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story