होली पर कैरी करें रकुल प्रीत जैसा ओवरसाइज्ड पैंट सूट

न्यूली वेड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आए दिन अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक बेहतरीन लुक की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं।
इन दिनों ये पैंटसूट काफी ट्रेंड में हैं और अगर आप भी पैंटसूट के लिए नए डिजाइन तलाश रही हैं तो आप रकुल के इस पैंटसूट लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जो आपको एक स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा।
हाल ही में एक्ट्रेस ने रेट्रो लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जो आप भी इस होली पर कैरी कर सकती हैं।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने नीले रंग के ओवरसाइज्ड पैंट को कैरी किया है। जिस पर गोल्डन बटन का वर्क किया गया है।
इस फुल स्लीव्स के ब्लेजर को डबल सूट का लुक दिया गया है। इसके साथ में बेल बॉटम लुक वाले पैंट को जोड़ा गया है। जिसे पहनकर आप भी काफी एलिगेंट नजर आएंगी।
इसके साथ ही यदि आप इस होली पर कुछ डिफरेंट और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो रकुल प्रीत जैसा शिमर पैंटसूट भी वियर कर सकती हैं।
इस ड्रेस को एक्ट्रेस ने सिल्वर सेक्विन जैकेट के साथ फिट सेक्विन पैंटसूट वियर किया है। ये पैंट हाईवेस्ट और स्ट्रेट लेग स्टाइल है। जो होली पार्टी में खूब जचेंगा।
More Stories