गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं Prachi Desai के समर लुक

एक्ट्रेस प्राची देसाई बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इंटरनेट पर भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है।
उनका फैशन सेंस भी काफी शानदार है। इस समर सीजन आप भी ट्राय करें प्राची देसाई के कूल समर लुक।
प्रिंटेड क्रॉप-टाप स्कर्ट आउटफिट गर्मियों में काफी कूल लुक देगा। ये ट्रेंड में भी है।
लूज शर्ट और डेनिम जींस हर मौसम के लिए कंफर्टेबल है। ये कैजुअल लुक के साथ-साथ फैशनेबल भी लगेगा।
येलो कलर के आउटफिट गर्मियों के मौसम में अच्छे दिखते हैं। इस तरह कि मिडी ड्रेस कैरी कर सकेत हैं।
इस तरह की प्रिंटेड ड्रेस भी काफी कूल लुक देगी। इसे किसी भी तरह की समर आउटिंग में ट्राय कर सकती हैं।
More Stories