War 2 teaser: फुल ऑन एक्शन मोड में दिखे ऋतिक रोशन और Jr NTR; 'वॉर 2' का जबरदस्त टीजर रिलीज

War2 Teaser Out: साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर आज (20 मई) अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर यशराज फिल्म्स ने अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर 2 का टीज़र जारी कर दिया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की धमाकेदार जोड़ी फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है।
Yrf की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा यह फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर का सीक्वल है और जिसमें ऋतिक रोशन अपनी भूमिका में वापस लौटे हैं। टीज़र में ऋतिक और एनटीआर के बीच एक एपिक बैटल देखने को मिलेगा जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म में इस बार कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। टीजर में एक्ट्रेस का बिकीनी लुक कहर ढा रहा है। हालांकि उनके रोल का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
ऋतिक रोशन फिल्म में कबीर की भूमिका में हैं। वहीं एनटीआर विलेन को रोल में हैं। दोनों की आमने-सामने की टक्कर और रोमांच भरा एक्शन अवतार फिल्म को दिलचस्प बनाता है। फिल्म में कियारा ऋतिक की लव लेडी के रोल में देखी जाएंगी। टीजर में मास लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।
वॉर 2 इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जो हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। ये यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की छठवीं फिल्म है। इससे पहले यशराज ने सलमान-कैटरीना स्टारर 'एक था टाइगर' से स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की थी। इसके अलावा- 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' आ चुकी हैं।
