Kiara Advan War 2: बिकिनी लुक के बाद कियारा आडवाणी ने थामी बंदूक, 'वॉर 2' में दिखा 'बॉस लेडी' अवतार

War 2 New Poster kiara advani boss lady look revealed, release date
X

'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' से पहला ‘नॉन-बिकिनी’ लुक साझा किया है। पोस्टर में वह बंदूक थामे ‘बॉस लेडी’ अवतार में काफी दमदार लग रही हैं।

Kiara Advani War 2 Poster: यशराज फिल्म्स की स्पाई-थ्रिलर और एक्शन फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म के टीजर ने काफी बज़ क्रिएट किया था, साथ ही कियारा आडवाणी के ऑन-स्क्रीन बिकिनी लुक ने हड़कंप मचा दिया था। इसी बीच अब उनका नया लुक सामने आ गया है। वॉर 2 के नए पोस्टर में कियारा बॉस लेडी लुक में दिख रही हैं। हाथ में बंदूक थामें वह किसी स्पाई थ्रिलर फिल्म की जासूस नजर आ रही हैं।

War 2 से कियारा का नया लुक आया सामने
गुरुवार को कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म वॉर 2 से अपना नया लुक शेयर किया, जिसमें वह एक फुल एक्शन अवतार में दुखीं। पोस्टर में वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। ओपन ट्रेंच कोट, लेदर पैंट्स और बूट्स के साथ उन्होंने एक हैंडगन को मजबूती से पकड़ा हुआ है। कियारा ने कैप्शन में लिखा, "वॉर 2 के लिए सिर्फ 50 दिन बाकी हैं.. गिनती शुरू होती है।

फैंस ने की तारीफ
यह कियारा का फिल्म से पहला एक्शन लुक है। अब तक रिलीज हुए टीज़र में ज्यादातर फोकस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर रहा था, जिसमें कियारा की एक झलक हरे रंग की बिकिनी में दिखाई गई थी। ऐसे में इस नए पोस्टर को देखकर फैंस ने कियारा के ‘बॉस लेडी’ अवतार की जमकर तारीफ की। इससे ये तो साफ हो गया है कि फिल्म में कियारा का सिर्फ ग्लैमरस लुक ही नहीं बल्कि उन्हें एक्शन अवचार में भी देखा जाएगा।

इसके अलावा फिल्म से अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का नया पोस्टर भी रिवील हो गया है।


फिल्म के बारे में
'वॉर 2' साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है और YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें शाहरुख खान की 'पठान' और सलमान खान की 'टाइगर' फ्रेंचाइज़ भी शामिल है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन फिर से सुपरस्पाई 'कबीर' के किरदार में लौट रहे हैं और उनका मुकाबला होगा जूनियर एनटीआर से, जो एक रहस्यमयी राइवल एजेंट का रोल निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story