Wamiqa Gabbi: ऑल-ब्लैक लुक में बारिश का मजा लेती एक्ट्रेस वामिका गब्बी, छतरी लेकर कहां चली?

कुछ लोग बारिश से बचते हैं और कुछ लोग बारिश में जीते हैं। एक्ट्रेस वामिका गब्बी उन्हीं चंद लोगों में से हैं, जो मौसम का मजा लेते हैं। खासकर जब बात हो मूसलाधार बारिश और उस पर उनका स्टाइलिश अंदाज। हाल ही में उन्हें मुंबई की सड़कों पर ब्लैक ड्रेस में छतरी लिए देखा गया और उनका ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जहां बारिश में लोग भीगने से बचते हैं, वहीं वामिका ने अपनी सादगी से अलग ही माहौल बना दिया था।
ऑल ब्लैक लुक में वामिका का जलवा
वामिका गब्बी का फैशन सेंस हमेशा से खूबसूरत रहा है। इस बार भी उन्होंने अपने सिंपल और स्टाइलिश अंदाज से सबको इंप्रेस कर दिया। उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो उनके टोंड फिगर पर एकदम फिट बैठ रही थी। यानी पूरी तरह से वो काफी सुंदर नजर आ रही थीं।
ब्लैक हील्स पहनी हुई थीं
वामिका ने अपने ऑल ब्लैक लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काले रंग की हील्स पहनी हुई थी, जो उनके आउटफिट से खूबसूरती से मेल खा रही थीं। साथ ही उनकी मुस्कान ने तो फैंस का दिल जीत लिया था।
छतरी के नीचे चलते हुए नजर आईं
बारिश हो और कोई स्टाइलिश एक्ट्रेस उसमें वॉक कर रही हो तो कैमरे खुद-ब-खुद उनकी ओर घूम जाते हैं। वामिका छतरी लेकर मस्ती में चलती दिखीं। उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान थी और आंखों में एक सुकून। बारिश की बूंदें मानो उनके चारों ओर नाच रही थीं और उन्होंने इस पल को जी भर के एंजॉय किया।
सोशल मीडिया पर फैन्स हुए दीवाने
जैसे ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आईं, फैन्स ने तारीफों की बौछार कर दी। किसी ने लिखा “रेन क्वीन”, तो किसी ने कहा “ब्लैक ब्यूटी इन रेन।” वामिका का ये लुक ना सिर्फ फैशन लवर्स को पसंद आया, बल्कि उन लोगों को भी जो सादगी और नेचुरल वाइब को अहमियत देते हैं।
वामिका गब्बी का ये ऑल ब्लैक लुक और बारिश में उनका वॉक साबित करता है कि स्टाइल का असली मतलब महंगे कपड़े या भारी मेकअप नहीं, बल्कि कंफर्ट है। उन्होंने दिखा दिया कि बारिश सिर्फ भीगने का नहीं, बल्कि खुद को बिंदास तरीके से एक्सप्रेस करने का मौसम भी हो सकता है।
