'खत्म कर देंगे, उड़ा देंगे': विवेक ओबरॉय को पाकिस्तान से मिला था धमकी भरा कॉल, जानें पूरा किस्सा

Vivek Oberoi (Photo- Instagram)
Vivek Oberoi: अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी आगामी फिल्म 'मस्ती 4' को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवेक ने अपने करियर से जुड़ा एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'कुर्बान' की शूटिंग के दौरान उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने का धमकी भरा कॉल मिला था।
अमेरिका में शूटिंग के दौरान मिला धमकी भरा मैसेज
विवेक ओबेरॉय ने बताया कि यह घटना उस समय की है, जब वे अमेरिका में करीना कपूर और सैफ स्टारर 'कुर्बान' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा- “मैं यूएस में 'कुर्बान' की शूटिंग कर रहा था और होटल के आंसरिंग मशीन पर धमकी का मैसेज छोड़ दिया गया था। कानून के अनुसार, मुझे यह जानकारी तुरंत अधिकारियों को देनी पड़ी।”
विवेक ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले होटल स्टाफ को जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और उन्हें इस घटना की आधिकारिक शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया।
‘खत्म कर देंगे, उड़ा देंगे’- पाकिस्तान से मिली धमकी
पुलिस की पूछताछ के दौरान विवेक ने बताया कि वे खुद कुछ नहीं जानते थे, लेकिन फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं। विवेक ने आगे कहा- “वे कह रहे थे- ‘हम जानते हैं तुम यहां हो, खत्म कर देंगे, उड़ा देंगे’। बाद में पुलिस ने नंबर ट्रेस किया और बताया कि ये पाकिस्तान का असली नंबर है, जिस पर पहले से कई अलर्ट लगे हैं। तभी मुझे सच में डर लगा।”
आतंकवाद पर बनी थी फिल्म 'कुर्बान'
रेन्सिल डिसिल्वा के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी 'कुर्बान' एक रोमांटिक-थ्रिलर थी, जिसमें आतंकवाद और स्लीपर सेल जैसे मुद्दों पर फोकस किया गया था। फिल्म में सैफ अली खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि विवेक ने एक अहम किरदार निभाया था। फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
विवेक जल्द ही 'मस्ती 4' में नजर आने वाले हैं, जो 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा, वे 'रामायण' में भी अहम भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, विवेक फिल्म में विभीषण का किरदार निभा रहे हैं।
