Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश में विक्रांत मैसी के कजिन नहीं इस करीबी की हुई मौत, एक्टर ने जताया शोक

vikrant massey clarifies air india crash victim was family friend not cousin
X

विक्रांत मैसी

अहमदाबाद विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मैसी के करीबी का निधन हो गया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए दुख जताया है।

Vikrant Massey: 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में अभिनेता विक्रांत मैसी के करीबी का निधन हो गया। एक्टर ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर अपने करीबी क्लाइव कुंदर जो क्रैश हुई फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे उनके निधन की जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया। हालांकि मीडिया में खबरें फैलने लगीं की क्लाइव एक्टर के कजिन थे। लेकिन अब खुद विक्रांत मैसी ने स्पष्ट किया है कि अहमदाबाद हादसे में जान गंवाने वाले फर्स्ट ऑफिसर उनके भाई नहीं बल्कि फैमिली फ्रेंड के बेटे थे।

गुरुवार रात विक्रांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्पष्टीकरण पोस्ट जारी करते हुए लिखा- "प्रिय मीडिया और अन्य सभी मित्रों, दुर्भाग्यवश दिवंगत क्लाइव कुंदर मेरे चचेरे भाई नहीं थे। कुंदर परिवार हमारे पारिवारिक मित्र हैं। कृपया कोई और अटकलें न लगाएं और उनके परिवार को शांति से शोक मनाने दें।"


विक्रांत के इस स्पष्टीकरण से यह साफ हो गया कि क्लाइव कुंदर उनके परिवार के करीबी मित्र थे, न कि खून के रिश्तेदार। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक जताते हुए क्लाइव कुंदर के निधन की जानकारी दी थी।


एयर इंडिया प्लेन क्रैश में 241 की मौत
गौरतलब है, गुरुवार (12 जून) को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही लंदन जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में भीषण हादसा हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू सदस्य भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुर्घटना में केवल एक व्यक्ति जीवित बच पाया है। बाकी सभी लोगों की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story