फिल्म के नाम पर विक्रम भट्ट ने ठगे ₹30 करोड़!: धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज; निर्देशक ने दी सफाई

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Vikram Bhatt Fraud Case: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट एक नए विवाद में घिर गए हैं। उदयपुर में उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि विक्रम भट्ट ने एक फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में 30 करोड़ की धोखाधड़ी की, जिसके बाद उदयपुर के भूपालपुरा थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
क्या है मामला?
ANI के अनुसार, उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डॉ. अजय मुर्डिया ने विक्रम भट्ट पर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता अजय अपनी दिवंगत पत्नी की याद में वे विक्रम भट्ट की कंपनी के साथ फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बनाने का समझौता कर चुके थे।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्होंने चार फिल्में बनाने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किया और उसका पेमेंट भी किया। बाद में कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार फिल्में नहीं बना पाई। दो फिल्में बनीं, लेकिन उनका श्रेय सही तरीके से नहीं दिया गया। वहीं, सबसे बड़े बजट वाली फिल्म का निर्माण शुरू ही नहीं हुआ।
#WATCH | Udaipur, Rajasthan | On FIR filed against film director Vikram Bhatt, SP Udaipur, Yogesh Goyal says, "... An FIR has been filed in which the complainant has alleged that in the memory of his late wife, he had an agreement with Vikram Bhatt's company for the production of… pic.twitter.com/O8uZq097Vu
— ANI (@ANI) November 17, 2025
एसपी गोयल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।
विक्रम भट्ट ने आरोपों पर दिया जवाब
विक्रम भट्ट ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को गलत जानकारी देकर भटकाया जा रहा है। भट्ट ने ANI से कहा, “मैंने पूरा एफआईआर पढ़ा है। मुझे लगता है कि राजस्थान पुलिस को गुमराह किया जा रहा है। न मेरे पास कोई पत्र आया, न नोटिस। और कहा जा रहा है कि 200 करोड़ के लालच में मैंने 30 करोड़ की धोखाधड़ी कर दी। अगर ऐसा कहा गया है, तो उनके पास जरूर कुछ दस्तावेज होंगे। अगर नहीं, तो यह सब फर्जी है।”
उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता पहले भी उनके साथ कई फिल्में कर चुके हैं। “अगर मैं आपको धोखा दे रहा था, तो आप मेरे साथ तीसरी फिल्म क्यों बनाते? असल में उन्होंने मेरे कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया। सारी बातें मेरे पास ईमेल और कॉन्ट्रैक्ट के रूप में मौजूद हैं,” भट्ट ने दावा किया।
विक्रम भट्ट की फिल्में
विक्रम भट्ट ने अपनी युवा उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने शुरुआत में मुकुल आनंद के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। 1998 में उन्होंने ‘माधोश’ के साथ निर्देशन की शुरुआत की। ‘घुलाम’, ‘राज़’ और ‘1920’ जैसी फिल्मों से वे थ्रिलर और हॉरर शैली में अपनी पहचान बना चुके हैं।
