Vijay Rally Stampede: करूर रैली में 39 लोगों की मौत पर रजनीकांत हुए दुखी, कमल हासन बोले- 'मेरा दिल कांप रहा है’

Vijay Rally Stampede
Vijay Rally Stampede: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की पॉलिटिकल रैली में मची भगदड़ में लगभग 39 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इस दुखद घटना के बाद सिनेमा जगत के दिग्गज रजनीकांत और कमल हासन ने अपने गहरे दुख और संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कमल हासन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनका दिल कांप रहा है और उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए उचित मदद की अपील की है।
भगदड़ मामले पर कमल हासन ने जताई संवेदना
थलापति विजय की करूर रैली में हुई भगदड़ की घटना पर अब अभिनेता और राजनीतिज्ञ कमल हासन ने अपना पहला रिएक्शन दिया है और राज्य सरकार से घायलों के उचित इलाज और देखभाल की अपील की। उन्होंने लिखा, "मेरा दिल कांप रहा है। करूर से आ रही खबर ने मुझे स्तब्ध और दुखी कर दिया है। मैं उन निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं पा रहा हूं, जो इस भीड़भाड़ में फंसकर अपनी जान गंवा बैठे।"
நெஞ்சு பதைக்கிறது. கரூரிலிருந்து வரும் செய்திகள் பேரதிர்ச்சியையும் வேதனையையும் அளிக்கின்றன. கூட்ட நெரிசலில் சிக்கி உயிரிழந்த அப்பாவி மக்களுக்கு என் ஆழ்ந்த இரங்கலைத் தெரிவிக்கவும் வார்த்தைகளின்றித் திகைக்கிறேன்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 27, 2025
நெரிசலிலிருந்து மீட்கப்பட்டவர்களுக்கு உரிய சிகிச்சையும்,…
उन्होंने आगे कहा, "मैं तमिलनाडु सरकार से अपील करता हूं कि भीड़ से बचाए गए लोगों को उचित इलाज दिया जाए और प्रभावितों को पूरी सहायता प्रदान की जाए।"
सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस हादसे पर जताया गहरा दुख
उन्होंने कहा, "करूर में जो हादसा हुआ, उसमें निर्दोष लोगों की जान जाना दिल को झकझोर देता है और गहरा दुख पहुंचाता है। जो लोग इस हादसे में मारे गए, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों को जल्द राहत और आराम मिले।"
கரூரில் நிகழ்ந்திருக்கும் அப்பாவி மக்களின் உயிரிழப்புச் செய்தி நெஞ்சை உலுக்கி மிகவும் வேதனையளிக்கிறது.
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 27, 2025
உயிரிழந்தோரின் குடும்பத்தினருக்கு என் ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள். காயமடைந்தோருக்கு ஆறுதல்கள்.#Karur #Stampede
घटना के बाद कई अन्य लोगों ने भी संवेदना व्यक्त की। जानकारी के मुताबिक, विजय की रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी, जो बेकाबू हो गई। इससे लोगों में भगदड़ मच गई और कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पीड़ितो से करेंगे मुलाकात
डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेन्थिल बालाजी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्देश पर करूर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन रविवार (28 सितंबर) को करूर आएंगे, स्थिति का जायजा लेंगे और पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि निजी अस्पतालों को घायलों से पैसे न लेने और उन्हें पूरी चिकित्सा सुविधा देने का निर्देश दिया गया है। डीएमके ने विजय पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय जानबूझकर देर से पहुंचे ताकि भीड़ ज्यादा लगे और तस्वीरों में रैली भव्य दिखे। उन्होंने दावा किया कि विजय अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले खुद को डीएमके और एआईएडीएमके का विकल्प साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
