Karur Stampede case: 'सच जल्दी सामने आएगा' थलापति विजय ने करूर भगदड़ पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

करूर भगदड़ हादसे पर एक्टर-टीवीके प्रमुख विजय ने जताया दुख
Karur Stampede- Vijay: तमिलनाडु के करूर जिले में TVK (तमिझग विजय मक्कल इयक्कम) की रैली के दौरान हुई भगदड़ हादसे पर पार्टी प्रमुख और अभिनेता थलापति विजय ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक भावुक वीडियो जारी कर इस घटना पर गहरा दुख जताया। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी।
'मेरा दिल दर्द से भरा है'
मंगलवार को विजय ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वह कह रहे हैं- "मेरे जीवन में इससे अधिक दर्दनाक स्थिति कभी नहीं आई। मेरा दिल सिर्फ दर्द से भरा हुआ है। मैंने राजनीति को अलग रखते हुए ऐसा स्थान चुना था जो लोगों के लिए सुरक्षित हो, और पुलिस विभाग से भी उचित अनुमति ली थी। लेकिन जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया।"
— TVK Vijay (@TVKVijayHQ) September 30, 2025
उन्होंने आगे कहा- "जब मैंने करूर के लोगों को सच बोलते देखा, तो ऐसा लगा जैसे खुद भगवान धरती पर आकर सच कह रहे हों। मुझे पूरा विश्वास है कि सच जल्द सामने आएगा।"
'कुछ भी गलत नहीं किया'
राजनीतिक साज़िशों की ओर इशारा करते हुए, विजय ने कहा, "हम लगभग 5 ज़िलों में प्रचार के लिए गए थे। वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन ऐसा सिर्फ करूर में ही क्यों हो रहा है? यह कैसे हो रहा है? जनता पूरी सच्चाई जानती है। जनता सब कुछ देख रही है।"
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को दिया संदेश
विजय ने अपने बयान में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को भी सीधा संदेश दिया- "सीएम सर, अगर आपको मुझसे बदला लेना है, तो मुझ पर जो करना है कीजिए। मैं या तो अपने घर में हूं या दफ्तर में। लेकिन हमारे पार्टी नेताओं को मत छूइए। उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही हैं, जबकि हमने कोई गलत काम नहीं किया।"
करूर रैली में क्या हुआ?
27 सितंबर की शाम, तमिलनाडु के करूर में टीवीके की एक रैली में भगदड़ मचने से 9 बच्चों समेत 41 लोगों की कुचलकर मौत हो गई। ये सभी लोग विजय के आने का इंतज़ार कर रहे थे। भीड़ बेकाबू हो गई और त्रासदी में बदल गई। कई लोग बेहोश हो गए, जिससे भगदड़ मच गई, जिससे विजय को अचानक अपना भाषण समाप्त करना पड़ा।
इस मामले में टीवीके के वरिष्ठ नेता बुस्सी एन आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार सहित टीवीके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
