Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना की डिलीवरी पर दिया हिंट; बोले – ‘अब घर से नहीं निकलने वाला!’

पापा बनने की खुशी में झूमे विक्की कौशल, बोले – ‘सबसे बड़ा ब्लेसिंग आने वाला है’
Vicky Kaushal: बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। सितंबर में दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की थी, जिसके बाद से ही फैंस बेसब्री से गुड न्यूज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।
अब विक्की कौशल ने एक इवेंट में ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जिसने ये इशारा दे दिया कि कैटरीना की डिलीवरी का वक्त अब बहुत करीब है।
मुंबई में आयोजित 'युवा कॉन्क्लेव' के दूसरे एडिशन में विक्की कौशल शामिल हुए। यहां उन्होंने अपनी ज़िंदगी के इस नए चैप्टर पिता बनने को लेकर खुलकर बात की। विक्की के चेहरे की मुस्कान और बातों के अंदाज़ से साफ झलक रहा था कि वो इस पल को लेकर कितने एक्साइटेड हैं।
उन्होंने बताया कि यह फेज उनके लिए बहुत खास है, और उन्होंने अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर फैंस झूम उठे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और हर कोई यही पूछ रहा है, "क्या कैटरीना की डिलीवरी का वक्त आ गया?"
क्या कहा विक्की कौशल ने?
इवेंट के दौरान विक्की ने पिता बनने की अपनी फीलिंग्स पर खुलकर बात की। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे खूबसूरत दौर है।
और फिर मजाकिया लहजे में उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसने सबका दिल जीत लिया, “मुझे लग रहा है कि अब मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं।”
उनकी इस बात पर पूरा हॉल हंसी और तालियों से गूंज उठा। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “डैडी कौशल पूरी तरह तैयार हैं!”
कौशल परिवार में खुशी का माहौल
विक्की के भाई सनी कौशल ने भी कुछ समय पहले कहा था कि परिवार में सभी बेहद खुश हैं। सनी ने मुस्कराते हुए कहा, “खुशखबरी है, सब बहुत एक्साइटेड हैं। थोड़ा नर्वसनेस भी है… लेकिन हम सब उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं।”
इस बयान के बाद साफ है कि कौशल परिवार पूरी तरह से तैयार है नए मेहमान का स्वागत करने के लिए।
कैटरीना और विक्की की प्यारी अनाउंसमेंट
सितंबर में दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कैटरीना अपने बेबी बंप को देखते हुए मुस्करा रही थीं और विक्की प्यार से उनके साथ खड़े थे।
कैप्शन में कपल ने लिखा था, “खुशी और शुक्रगुज़ार दिलों के साथ, ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करने की तैयारी में।”
उस पोस्ट के बाद से ही फैंस को बस उसी एक दिन का इंतज़ार है।
विक्की और कैटरीना की शादी
विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में शाही अंदाज़ में शादी की थी। दोनों ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया, लेकिन रियल लाइफ कैमिस्ट्री के मामले में ये जोड़ी हमेशा टॉप पर रही है। अब जब दोनों अपने पेरेंटहुड की नई जर्नी शुरू करने वाले हैं, तो फैंस का कहना है, “अब तो बस घर में किलकारियां गूंजने का इंतज़ार है!”
– काजल सोम
