Katrina Kaif Baby: दादा बनते ही झूम उठे विक्की कौशल के पिता, बहू कैटरीना को दिया आशीर्वाद

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के माता-पिता बनने पर श्याम कौशल ने खुशी जाहिर की।
Katrina Kaif Baby: बॉलीवुड जगत में इस वक्त खुशियों की लहर है। फैंस की पसंदीदा जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर, 2025 को अपने पहले बच्चे, एक प्यारे बेटे का स्वागत किया। इस खबर ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों को खुशियां दी। इस खुशी में अब विक्की के पिता और जाने-माने स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल भी शामिल हो गए हैं, जो अपने पोते के जन्म से बेहद उत्साहित हैं।
श्याम कौशल ने दादा बनने की जाहिर की खुशी
दादा बनते ही विक्की के पिता यानी श्याम कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने लिखा: “शुक्रिया रब दा…कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए जितना भी शुकर कर रहा हूं, उनकी ब्लेसिंग्स के सामने कम पड़ रहा है।"
उन्होंने आगे लिखा- "भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे। हम सब बहुत खुश हैं और बहुत ब्लेस्ड हैं। दादा बनने की बहुत खुशी है। रब राखा।”
कैटरीना कैफ ने बेटे को दिया जन्म, शेयर की खुशखबरी
7 नवंबर, 2025 को विक्की और कैटरीना ने अपने बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइन्ड पोस्ट शेयर कर बेबी बॉय के जन्म की खुशखबरी जिसमें लिखा- "हमारी खुशियों की सौगात आ गई है। अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने नन्हे-मुन्ने बेटे का स्वागत करते हैं।"
विक्की-कैटरीना के पोस्ट पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने बधाई दी। करीना कपूर खान, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा जोनस, परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी, रणवीर सिंह और अन्य ने भी इस जोड़ी को बधाई दी और न्यू बॉर्न बेबी पर प्यार बरसाया।
विक्की और कैटरीना की लव स्टोरी और शादी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के प्यार की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े इवेंट्स और अवॉर्ड फंक्शंस के दौरान हुई। करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के जरिए दोनों के बीच हल्का-फुल्का प्यार का इजहार हुआ। इसके बाद 2020 में लॉकडाउन के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कुछ साल डेटिंग के बाद दिसंबर 2021 में राजस्थान के आलीशान रॉयल फोर्ट में शाही शादी की जिसमें उनके परिवार के निजी सदस्य शामिल हुए। अब कपल सोशल मीडिया पर अपने प्यार को अक्सर बयां करता है।
