अली अब्बास जफर पर मनी लॉन्ड्रिंग और घोटाले के आरोप, वासु भगनानी ठोकेंगे कानूनी केस

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक अली अब्बास जफर के बीच विवाद चल रहा है।
Vashu Bhagnani vs Ali Abbas Zafar: फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक अली अब्बास जफर के बीच विवाद अब एक गंभीर मोड़ पर पहुंच चुका है। वासु भगनानी ने अब अली अब्बास जफर पर बेनामी कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर भगनानी जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) का दरवाज़ा खटखटाने की तैयारी में हैं।
वासु भगनानी के अली अब्बास जफर पर गंभीर आरोप
ANI के मुताबिक, भगनानी ने बताया कि जफर और उनके सहयोगी हिमांशु मेहरा AAZ Films नाम की कंपनी के ज़रिए फिल्म में जुड़े थे। उन्होंने दावा किया कि फिल्म के लिए वित्तीय ज़िम्मेदारी उनकी (भगनानी) थी, जबकि निर्माण और निर्देशन की ज़िम्मेदारी जफर और उनकी टीम की थी।
भगनानी का कहना है कि बाद में उन्हें पता चला कि अली अब्बास जफर की एक अन्य कंपनी Jolly Jumper Films LLC, जो अबू धाबी में रजिस्टर्ड है, वो मुंबई के अंधेरी से चलाई जा रही है और अली अब्बास के एक असिस्टेंट के नाम पर बेनामी तरीके से चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “शुरुआत में मुझे लगा कि यह भी उनकी ग्रुप कंपनी है, लेकिन दो महीने पहले पता चला कि यह कंपनी उनके असिस्टेंट के नाम पर है और इसके ज़रिए कुछ बड़े आर्थिक घोटाले किए जा रहे हैं।”
#WATCH | On his allegations against filmmaker Ali Abbas Zafar, Film producer Vashu Bhagnani says, "Ali Abbas Zafar and Himanshu Mehra both run a company called AAZ Films. We made the film together. I had to invest in it, and they had to do the production and direction. He shot in… pic.twitter.com/1w66OMiPlJ
— ANI (@ANI) September 8, 2025
₹80 करोड़ का बजट घोटाला
वासु भगनानी का दावा है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का बजट करीब ₹70-80 करोड़ तक बढ़ा दिया गया, जिसमें सरकारी सब्सिडी का दुरुपयोग भी शामिल था। उन्होंने कहा, “हमने अभिनेताओं से 10 करोड़ के बजाय 7-8 करोड़ में काम करने के लिए भी बात की, फिर भी लागत नहीं घटी। 11 महीनों से हम अकाउंटिंग की फाइनल स्टेटमेंट मांग रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।”
#WATCH | On his allegations against filmmaker Ali Abbas Zafar, Film producer Vashu Bhagnani says, "...The police are doing their job. Whatever the police are asking from us, we are giving it to them. I have received information that he (Ali Abbas Zafar) has withdrawn a lot of… https://t.co/Pzh3XFn3mI pic.twitter.com/d214HNJrc0
— ANI (@ANI) September 8, 2025
भगनानी का यह भी आरोप है कि अब जफर और उनकी टीम बाजार में यह प्रचार कर रही है कि वे फिल्म के निर्माता थे ही नहीं, केवल निर्देशक थे।
कानूनी केस करेंगे भगनानी
वासु भगनानी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है। अब वे इस पूरे प्रकरण को प्रवर्तन निदेशालय (ED), आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और CBI के सामने ले जाने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए पैसा वसूलना अब प्राथमिकता नहीं है, मैं चाहता हूं कि सच्चाई सामने आए ताकि कोई और निर्माता इस तरह का शिकार न बने।”
गौरतलब है कि बड़े मियां छोटे मियां, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे, अप्रैल 2024 में रिलीज़ हुई थी और इसकी शूटिंग मुंबई, लंदन, यूएई और जॉर्डन में की गई थी।
