Chiranjeevi: चिरंजीवी के घर आया नन्हा मेहमान, वरुण तेज और लावण्या बने पहले बच्चे के माता-पिता

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बने पहले बच्चे के माता-पिता
X

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बने पहले बच्चे के माता-पिता (Photo-Instagram)

तेलुगु अभिनेता वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी माता-पिता बन गए हैं। कपल ने एक बेटे का स्वागत किया है। मेगास्टार चिरंजीवी ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की।

Varun Tej-Lavanya Baby Boy: साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी के घर खुशियां आई हैं। उनके घर नन्हे मेहमान का स्वागत हुआ है। चिरंजीवी के भतीजे और तेलुगु अभिनेता वरुण तेज और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी पहली बार माता-पिता बन गए हैं और उन्होंने एक बेटे का स्वागत किया।

इस खुशखबरी को खुद वरुण और उनके चाचा मेगास्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया शेयर की।

वरुण ने दी खुशखबरी

वरुण तेज ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लावण्या अपने नन्हे बेटे को गोद में लिए नज़र आ रही हैं और वरुण उन दोनों को देख रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा: "हमारा नन्हा मेहमान 10.09.2025"

पोस्ट के तुरंत बाद ही फैंस और सिलेब्स की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई। उपासना कोनिडेला, निर्देशक वेंकी अटलुरी और अन्य फिल्मी हस्तियों ने कपल को शुभकामनाएं दीं।

'नन्हे मेहमान का स्वागत है': चिरंजीवी

एक्टर चिरंजीवी ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह वरुण के बच्चे को गोद में लिए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में वरुण भी पास में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा: "दुनिया में स्वागत है, नन्हे मेहमान! कोनिडेला परिवार में नए सदस्य के आगमन पर ढेरों बधाइयां।

वरुण और लावण्या की शादी

वरुण और लावण्या की मुलाकात 2017 में फिल्म 'मिस्टर' के सेट पर हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और अफेयर निजी रखा। हालांकि जून 2023 में कपल ने हैदराबाद में सगाई कर सबको चौंका दिया। फिर नवंबर 2023 में दोनों ने इटली के टस्कनी में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story