अष्टमी पर वरुण धवन ने किया कन्या पूजन: टूटी थाली देख लोगों ने लिए मजे, बोले 'आपकी थाली में भी छेद!'

Varun Dhawan (Photo- Instagram)
Varun Dhawan: अभिनेता वरुण धवन ने मंगलवार (30 सितंबर) को दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर अपने घर पर कन्या पूजन किया। इस खास अवसर पर उन्होंने अपने घर छोटी बच्चियों को आमंत्रित किया और उन्हें पूड़ी, चने और हलवा खिलाकर स्वागत किया। एक तरफ जहां उन्होंने कन्या पूजन की तस्वीरें शेयर कीं, वहीं टूटी हुई थाली में वरुण को खाना खाते देख लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
वरुण के घर आईं कन्याएं
वरुण ने इस पल की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- “दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं, हैशटैग में लिखा- बेस्ट मील (खाना)।” हालांकि एक तस्वीर में वरुण ने अपनी थाली की फोटो भी दिखाई जिसमें पूड़ी, हलवा और सब्जी रखी थी। लेकिन लोगों की नजर तो थाली पर पड़ी जो टूटी हुई थी।
लोगों ने वरुण के पोस्ट पर मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा- 'आपके यहां भी हमारी तरह बर्तन चटके हुए होते हैं'।, दूसरे ने लिखा- 'दिल खुश हो गया, आपकी थाली में भी छेद है'। वहीं अन्य ने लिखा- 'पैसे वाले के पास भी दिक्कत रहती है।'
बच्चों को पेपर प्लेट में भोजन देने पर उठे सवाल
पोस्ट में देखा जा सकता है कि वरुण ज़मीन पर बैठे हैं और उनके साथ पांच कन्याएं और एक बालक भोजन कर रहे हैं। जहां बच्चे पेपर प्लेट और प्लास्टिक गिलास में खाना खा रहे हैं, वहीं वरुण खुद स्टील की थाली में भोजन कर रहे हैं। इस तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल उठाए। एक यूज़र ने लिखा, “आप खुद स्टील की प्लेट में खा रहे हैं और बच्चों को प्लास्टिक में खिला रहे हैं, ये गलत है।” हालांकि, वरुण के कई फैंस ने उनका बचाव भी किया।
वरुण की अगली फिल्म जल्द होगी रिलीज़
वरुण धवन की अगली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इसी शुक्रवार यानी 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। इसके साथ ही फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित हैं।
