Varun Dhawan: 'बॉर्डर 2' के सेट पर वरुण धवन ने आर्मी कैडेट्स के साथ किया 50 नकल Push-up चैलेंज, देखें Viral Video

varun dhawan 50 knuckle pushups with army cadets on border 2 set, Video viral
X

वरुण धवन का वीडियो वायरल

वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में आर्मी कैडेट्स के साथ 50 नकल पुश-अप्स चैलेंज लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Varun Dhawan Video: अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के लिए नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA), पुणे में मौजूद हैं। शूटिंग के कुछ बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इसी बीच सोमवार को वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पल साझा किया, जिसमें वे आर्मी कैडेट्स के साथ जमीन पर 50 नकल पुश-अप्स चैलेंज करते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

वरुण धवन का वीडियो वायरल
वीडियो में वरुण कई युवा आर्मी कैडेट्स के साथ नकल पुश-अप्स (मुट्ठी पर पुश-अप्स) करते दिखते हैं। जैसे ही गिनती शुरू होती है, कैडेट्स और वरुण एक साथ पुश-अप्स करना शुरू कर देते हैं। कैमरे के पीछे से तालियों और जोश से भरी आवाजें आती हैं। आगे वरुण ने सबका उत्साह बढ़ाया और कुछ कैडेट्स को गले भी लगाया।

अपने पोस्ट के कैप्शन में वरुण ने लिखा- "बॉर्डर 2 हमारे सारे यंग कैडेट्स के साथ नकल चैलेंज। बीटीएस।"

'बॉर्डर 2' के बारे में
'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 में आई वॉर-ड्रामा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘केसरी’ जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं।

फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है।

वरुण धवन की आगामी फिल्में
वरुण को पिछली बार ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था, जो 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। ‘बॉर्डर 2’ के अलावा वरुण करण जौहर की फिल्म ‘सनी संसकारी की तुलसी कुमारी’ में भी नजर आएंगे, जिसमें जान्हवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल जैसे कलाकार होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story