GlobeTrotter: ‘वाराणसी’ का टीजर आउट, रुद्र अवतार में छाए महेश बाबू; प्रियंका बोलीं- ‘लेजेंडरी'

‘वाराणसी’ टीजर आउट, रुद्र अवतार में छाए महेश बाबू; प्रियंका बोलीं- ‘लेजेंडरी'
एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही महेश बाबू की पैन इंडिया फिल्म SSMB29 का टाइटल आखिरकार सामने आ गया है। इस मेगा प्रोजेक्ट का नाम ‘ग्लोबट्रॉटर’ की जगह ‘वाराणसी’ रखा है, जिसमें महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी। हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित ग्लोबट्रॉटर इवेंट के दौरान मेकर्स ने फिल्म का दमदार टीजर लॉन्च किया। टीजर में महेश बाबू को हाथ में त्रिशूल थामे, नंदी पर सवार दिखाया गया है, जो स्लो मोशन में दौड़ता नजर आता है।
टीजर के साथ मेकर्स ने एनाउंस किया है कि पौराणिक तत्वों से भरी यह फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इवेंट में प्रियंका चोपड़ा काफी खूबसूरत दिख रही थीं। ट्रेडिशनल सफेद रंग के लहंगे में देसी गर्ल को देखकर फैंस का दिल थम गया।
महेश बाबू का पहला लुक आया सामने
वाराणसी के टीजर वीडियो में महेश बाबू के का पहला लुक रिवील हो गया है। इसमें महेश बाबू रुद्र अवतार अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में महेश बाबू को हाथों में त्रिशूल थामे, नंदी पर सवार और पीछे काशी के प्राचीन मंदिर दिखाई दे रहा है।
फिल्म के विज़ुअल्स से कहानी का अंदाजा लगता है, जो पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाओं से भरी हुई है। कहानी 512 ईस्वी के वाराणसी से लेकर 7200 ईसा पूर्व तक फैली है। इसमें उग्ग्र भट्टी की गुफाएँ, बड़े युद्ध, यज्ञ और भगवान हनुमान द्वारा लंका दहन जैसी दृश्य भी दिखाई देंगे।
राजामौली के लिए सपना सच होने जैसा अनुभव
कार्यक्रम में राजामौली ने फिल्म के रामायण-प्रेरित सीक्वेंस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रामायण के प्रसंगों को बड़े पर्दे पर दिखाना उनका बचपन का सपना था। राजामौली ने बताया कि जब महेश बाबू भगवान राम के रूप में फोटोशूट के लिए आए, तो उन्हें सच में रोंगटे खड़े हो गए। उनके अनुसार, महेश में कृष्ण की करुणा और राम की शांति दोनों झलकती हैं।
"Raamaya & Mahabharathar are Fav of mine. I had dobut, but the first day when we did photoshoot of #MaheshBabu with a makeover I had goosebumps🥵. That portion we shoot for 60 days. That's the most memorable sequence of my films🎯"
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) November 15, 2025
- #SSRajamouli #Varanasi pic.twitter.com/3cuSJaxwgb
यह पूरा सीक्वेंस 60 दिनों में शूट किया गया है। हर हिस्सा एक मिनी-फिल्म की तरह तैयार किया गया और राजामौली का मानना है कि यह फिल्म का सबसे यादगार हिस्सा बन जाएगा।
प्रियंका चोपड़ा ने जीता दिल, महेश बाबू की एंट्री ने मचाया धमाल
टीज़र लॉन्च से पहले ही महेश बाबू इलेक्ट्रिक बुल पर सवार होकर मंच पर पहुंचे, जिसे देखकर फैंस बहुत उत्साहित हो गए। वहीं, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने मंच पर आते ही फैंस को सप्रराइज कर दिया। देसी गर्ल को तेलुगु में बात करके देख फैंस चैक गए और उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। प्रियंका चोपड़ा ने महेश बाबू के विशाल फैनबेस को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ दर्शक उन्हें “सिंह” कहते हैं, वहीं वह खुद उन्हें “अविश्वसनीय” और “लेज़ेंडरी” मानती हैं।
i mean it when i say priyanka chopra is the last perfect bollywood heroine. the looks, the acting, the dancing, the grace, the expressions… everything.pic.twitter.com/mljreQjRkP
— raha kapoor (@softiealiaa) November 15, 2025
एस.एस. राजामौली की ‘वाराणसी’ की कहानी
इवेंट के डिज़ाइन में भी वाराणसी की झलक साफ दिखाई दी। मंच को शहर के घाटों की तरह सजाया गया, जिसमें बहती हुई गंगा का दृश्य भी शामिल था। इस इवेंट में कई बड़े नाम शामिल थे, जैसे एस.एस. राजामौली, एम.एम. कीरवाणी, भूषण कुमार, नम्रता शिरोडकर, पृथ्वीराज सुकुमारन और सुप्रिया मेनन, साथ ही लेखक के.वी. विजयेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे।
इवेंट की मेजबानी यूट्यूबर आशिष चंचलानी ने की, जिन्होंने अपनी हँसी-मज़ाक और ऊर्जा से दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने मंच से “जय बाबू” के नारे भी लगाए और RRR के जरिए राजामौली की वैश्विक उपलब्धियों की तारीफ की।
‘वाराणसी’ की रिलीज डेट
टीज़र के अंत में फिल्म का नया नाम ‘वाराणसी’ दिखाया गया, साथ ही #GlobeTrotter हैशटैग भी दिखा, जिससे पता चलता है कि नाम बदलने के बावजूद फिल्म की मूल भावना वही है। एम.एम. कीरवाणी ने पुष्टि की कि वाराणसी समर 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज में से एक माना जा रहा है।
