Vadh 2 trailer: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की वापसी, 'वध 2' का ट्रेलर देख दिमाग हो जाएगा फ्यूज़!

'वध 2' का ट्रेलर रिलीज
Vadh 2 trailer: 'लव फिल्मस' ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म 'वध 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है। यह फिल्म 2022 में आई सफल फिल्म 'वध' का सीक्वल है, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने एक ऐसे कपल की भूमिका निभाई थी, जो अपने बच्चों के लिए न्याय की राह पर निकले थे। अब दोनों अभिनेताओं की वापसी एक डार्क मिस्ट्री और उलझी हुई कहानी में हुई है। फिल्म का निर्देशन और लेखन जसपाल सिंह संधू ने किया है।
वध 2 ट्रेलर की झलक
ट्रेलर में दिखाया गया है कि पुराने जेल गार्ड, शंभुनाथ मिश्रा (संजय मिश्रा) और जेल कैदी मंजू सिंह (नीना गुप्ता) के बीच जेल की दीवारों के पीछे एक गहरा संबंध है। ट्रेलर की शुरुआत बेहद रोचक दृश्य के साथ होती है, जहां संजय मिश्रा का किरदार एक सब्ज़ी की ठेली लेकर जेल से बाहर निकलता है, लेकिन एक गार्ड उसे रोककर जांच करता है।
कुमुद मिश्रा जेल के सुप्रिटेंडेंट की भूमिका में हैं, जो यह पता लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि जेल से एक हिस्ट्री-शीटर को किसने गायब कराया। वहीं नीना गुप्ता का किरदार जेल में कैद दिखाई देता है, जबकि संजय मिश्रा का किरदार किसी भी कीमत पर उसकी रिहाई सुनिश्चित करने की कोशिश करता है।
फिल्म की स्टार कास्ट
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा, फिल्म में कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला, और नए कलाकार अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी भी अहम भूमिकाओं में हैं। वध 2 इस साल 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
