V Shantaram Biopic: वी. शांताराम की बायोपिक से तमन्ना भाटिया का विंटेज लुक जारी, निभाएंगी ये खास रोल

वी. शांताराम की बायोपिक से तमन्ना भाटिया का पहला लुक जारी
V Shantaram Biopic: जल्द ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार वी. शांताराम की बायोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अब फिल्म से तमन्ना भाटिया का पहला लुक भी सामने आ गया है। मेकर्स ने मंगलवार को एक खूबसूरत पोस्टर जारी कर बताया कि तमन्ना इस फिल्म में शांताराम की दूसरी पत्नी और प्रसिद्ध अभिनेत्री जयश्री की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
तमन्ना भाटिया का पहला लुक हुआ जारी
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर तमन्ना का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वह गुलाबी नौवारी साड़ी में बेहद खूबसूरत और सादगी भरे रूप में दिख रही हैं। उनका यह लुक बीते जमाने की याद दिलाता है और जयश्री के किरदार से इंस्पायर्ड है।
पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है- "जयश्री- एक युग की स्टार, एक विरासत की ताकत, इतिहास का लौटता हुआ अध्याय।"
फिल्मी हस्तियों और फैंस ने भी तमन्ना के इस अवतार की जमकर तारीफ की। काजल अग्रवाल और सुरभि ज्योति ने लिखा, “खूबसूरत। कई फैंस ने उत्साह जताते हुए कहा कि तमन्ना आखिरकार “बेहतरीन सिनेमा” कर रही हैं।
वी. शांताराम की बायोपिक के बारे में
यह फिल्म भारत के सबसे दूरदर्शी और प्रभावशाली फिल्मकारों में से एक वी. शांताराम के जीवन पर आधारित है। बायोपिक में उनके करियर की यात्रा को दिखाया जाएगा जिसमें मूक फिल्मों के दौर से लेकर भारतीय सिनेमा के इतिहास में उनका महत्वपूर्ण योगदान राहा जाएगा।
फिल्म को राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोरिंग रिवर्स प्रोडक्शन मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। इसका निर्माण राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वराडे द्वारा किया गया है, जबकि निर्देशन अभिजीत शिरीष देसपांडे ने किया है।
