Urvashi Rautela Airport Look: बैग चोरी होने के बाद पहली बार दिखीं उर्वशी, पीले सूट में आईं नजर

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एयरपोर्ट लुक
X

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का ट्रेडिशनल लुक (Image: varinder chawla) 

Urvashi Rautela Airport Look: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पीले सूट में सादगी और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखाती नजर आईं. देखिए उनका खूबसूरत लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने ग्लैमरस और बोल्ड फैशन स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। हर बार जब वह एयरपोर्ट पर स्पॉट की जाती हैं तो उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल लुक, उर्वशी का अंदाज़ हमेशा सुर्खियों में रहता है।

हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका अंदाज काफी सादा नजर आ रहा था। पीले रंग के सिंपल सूट में उर्वशी ने ये बता दिया कि, सादगी में भी स्टाइल छुपा होता है। इस मौके पर उन्होंने कम मेकअप और कम एक्सेसरीज के साथ बेहद ग्रेसफुल लुक कैरी किया।

पीले सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत

एयरपोर्ट पर उर्वशी ने हल्के पीले रंग का ट्रेडिशनल सूट पहना था, जो गर्मी के मौसम में एकदम परफेक्ट और रिफ्रेशिंग लुक देता है। उनका यह लुक न सिर्फ आरामदायक था, बल्कि फैशन के लिहाज से भी शानदार रहा। पीला रंग उनके टोन के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा था और उनकी स्किन ग्लो कर रही थी। यह सूट न तो ज्यादा भारी था, न ही ओवरड्रेस्ड, बल्कि एक परफेक्ट बैलेंस में डिजाइन किया गया था।

काले चश्मा पहना था और सिंपल हेयरस्टाइल रखी थी

उर्वशी ने अपने लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए ब्लैक सनग्लासेस लगाए थे, जो उनके सिंपल लुक में एक हल्की सी बोल्डनेस जोड़ रहे थे। उन्होंने बालों को खुला और नैचुरल रखा, जिससे उनका फेस फ्रेश और नैचुरल दिख रहा था। उनका हेयरस्टाइल बिलकुल सिंपल था।

कम मेकअप में भी आईं नजर

एक्ट्रेस ने भारी मेकअप से परहेज करते हुए नो-मेकअप मेकअप लुक अपनाया। हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिप्स किए हुए थे। इस पूरे लुक ने साबित किया कि उर्वशी को अपने नैचुरल लुक पर पूरा भरोसा है।

उर्वशी के साथ हुई थी चोरी की घटना

कुछ दिन पहले उर्वशी रौतेला उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उनका कीमती बैग लंदन में चोरी हो गया था। उस बैग में लगभग 70 लाख रुपये के गहने रखे हुए थे। इस घटना के बावजूद, उर्वशी ने जिस आत्मविश्वास और मुस्कान के साथ एयरपोर्ट पर एंट्री ली, वह फैंस के लिए प्रेरणादायक रही।

फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन

उर्वशी रौतेला का यह एयरपोर्ट लुक उन सभी के लिए एक परफेक्ट उदाहरण है जो सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। उनका यह लुक यह सिखाता है कि ट्रेडिशनल पहनावा भी मॉडर्न टच के साथ ट्रेंडी बनाया जा सकता है। उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सादगी में भी ग्लैमर छुपा होता है। पीले सूट में उनका यह लुक आने वाले त्योहारों या गर्मियों के फंक्शन के लिए एक बेहतरीन फैशन इंस्पिरेशन हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story