संगीत का महाकुंभ: विश्व संगीत दिवस पर 850 कलाकारों ने बांधा समा; गिरीश विश्वा का वादा उज्जैन में होगा इंडियन आइडल ऑडिशन

World Music Day Ujjain
X

World Music Day Ujjain

उज्जैन में विश्व संगीत दिवस पर ‘संगीत का महाकुंभ’, 850 कलाकारों ने दी प्रस्तुति। गिरीश विश्वा ने सा रे गा मा और इंडियन आइडल ऑडिशन का वादा किया।

World Music Day Program in Ujjain : विश्व संगीत दिवस पर उज्जैन में दो दिवसीय 'संगीत महाकुंभ' का आयोजन किया गया। इसमें 80 ग्रुप के 850 कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। जाने-माने संगीतकार गिरीश विश्वा इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण रहे। उन्होंने अपने लाइव बैंड के साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह 10 बजे नानाखेड़ा से रोड शो के रूप में हुई, जो टावर, शहीद पार्क होते हुए कालिदास अकादमी पहुंचा। इसमें शहर के संगीतकारों, कलाकारों और संगीत प्रेमियों ने भाग लिया। शो का नेतृत्व सा रे गा मा पा और इंडियन आइडल के संगीत निर्देशक गिरीश विश्वा ने किया।

उज्जैन में होगा इंडियन आइडल का ऑडिशन
गिरीश विश्वा ने मंच से कहा, महाकाल की नगरी में इतने प्रतिभावान कलाकारों को देखकर मैं चकित हूं। मैं वादा करता हूं कि उज्जैन में जल्द ही इंडियन आइडल और सा रे गा मा के ऑडिशन आयोजित करूंगा और चयनित कलाकारों को प्रशिक्षित कर मुंबई भेजूंगा।

विश्व संगीत दिवस पर ध्यान सत्र
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन में IQAC के तत्वावधान में एक दिवसीय संगीत कार्यशाला आयोजित की गई। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. वर्षा अग्रवाल ने सामवेद में वर्णित राग बैरागी भैरव और ओम, महामृत्युंजय मंत्र के साथ ध्यान सत्र का संचालन किया।

सुगम संगीत और भजन सत्र में चमके कलाकार
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय विक्रमोत्सव अंताक्षरी विजेता डॉ. रंजना शर्मा सहित अन्य शिक्षकों और कलाकारों ने भजन, राग, और सुगम संगीत प्रस्तुत किया। इस सत्र में डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. आभा दीक्षित, डॉ. प्रियंका वैद्य, संगीता करलेकर और राजेंद्र कराडकर जैसे अनुभवी कलाकारों ने भाग लिया।

स्थानीय प्रतिभाओं को मिला मंच
कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित इस महोत्सव का नेतृत्व हारमोनियम बिट्स की अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने किया। IQAC समन्वयक डॉ. नीता तपन ने प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया। कहा, उज्जैन जैसे ऐतिहासिक शहर में यह आयोजन कलात्मक चेतना का प्रतीक है। निश्चित ही स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर लाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story