Bollywood Update: Udaipur Files पर दिल्ली HC की रोक, 11 जुलाई को रिलीज होनी थी फिल्म

Delhi High Court stays release of Film Udaipur Files
X

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म 'Udaipur Files' की रिलीज पर लगाई रोक।

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म 'Udaipur Files' की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह फिल्म कल यानी 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, जो अब नहीं होगी। फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है।

Udaipur Files: बॉलीवुड अभिनेता विजय राज की फिल्म 'Udaipur Files' पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। यह फिल्म कल (11 जुलाई) रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोर्ट ने ठीक एक दिन पहले अंतरिम रोक लगा दी। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने इस उदयपूर फाइल्स पर रोक लगाने की याचिका लगाई थी। यह फिल्म 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या पर आधारित है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने लगाई थी याचिका

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने इस फिल्म (Udaipur Files) की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म पर अंतरिम रोक लगाने का फैसला सुनाया। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया है कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा दी गई अनुमति के खिलाफ केंद्र सरकार के पास पुनर्विचार आवेदन दर्ज करे। कोर्ट ने इसके लिए दो दिन की समयसीमा दी है, जबकि सरकार को सात दिन में निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान फिल्म की रिलीज पर रोक बनी रहेगी।

कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है फिल्म

फिल्म 'Udaipur Files' साल 2022 के उस सनसनीखेज मामले पर आधारित है, जब 28 जून को दो कट्टरपंथी युवकों ने दर्जी कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हमलावरों को कन्हैयालाल की गर्दन काट दी थी और फिर वीडियो जारी करते हुए सर तन से जुदा का नारा लगाया था। इस घटना ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। अब इस दर्दनाक घटना को फिल्मी पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है।

विजय राज निभा रहे हैं मुख्य किरदार

इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता विजय राज ने कन्हैयालाल का किरदार निभाया है, जबकि प्रीति और मुश्ताक खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेट और जयंत सिन्हा ने मिलकर किया है, जबकि कहानी अमित जानी, भरत सिंह और जयंत सिन्हा द्वारा लिखी गई है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ था, जिसमें कट्टरपंथ, हिंसा और सामाजिक तनाव की झलक देखने को मिली थी।

शुरू से ही था विरोध, अब कोर्ट ने लगाई रोक

फिल्म की घोषणा के समय से ही इसका विरोध किया जा रहा था। मौलाना अरशद मदनी समेत कई मुस्लिम संगठनों ने फिल्म पर बैन की मांग की थी। अब अदालत के आदेश के बाद फिल्म की रिलीज पर औपचारिक रूप से अस्थायी रोक लग चुकी है। कोर्ट के इस आदेश से फिल्म के भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story