Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने बताई मर्दों के ईगो से निपटने की ट्रिक, जानें नासमझ होने के नाटक के पीछे का राज

एक्ट्रेस ने टॉक शो ‘Too Much With Twinkle & Kajol’ में बॉलीवुड के मर्दों के ईगो से निपटने की ट्रिक का किया खुलासा।
Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ में खुलकर साझा किया कि कैसे वह फिल्म इंडस्ट्री में मर्दों के ईगो से निपटती हैं।
जान्हवी ने बताया कि एक फीमेल एक्टर के तौर पर कई बार उन्हें अपनी काबिलियत को कम दिखाने का और नासमझ होने का नाटक करना पड़ता है ताकि किसी को नाराज़ किए बिना अपने काम को अंजाम दे सकें।
क्यों करती हैं जाह्नवी मैं नासमझ होने का नाटक?
जान्हवी ने कहा, “मैं अभी भी अपनी लड़ाइयां चुन रही हूं। कई बार मुझे सिर्फ यह दिखाना पड़ता है कि मैं इस सीन को परफॉर्म करने के काबिल नहीं हूं, क्योंकि पॉलिटिकली यह सही नहीं होगा। मैं बस कहती हूं, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा।’ यह तरीका मुझे इंडस्ट्री में सहज बनाने में मदद करता है।”
ट्विंकल खन्ना और काजोल का अनुभव
ट्विंकल खन्ना ने बीच में सहमति जताई और बताया कि 1990 के दशक में उन्हें भी इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।
काजोल और जान्हवी की बातचीत से साफ पता चलता है कि अपनी लड़ाइयां चुनना और समय पर सही निर्णय लेना बॉलीवुड में सफलता की कुंजी है।
जान्हवी का वर्कफ्रंट
जान्हवी हाल ही में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नज़र आईं, जिसमें वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी थे। धर्मा प्रोडक्शंस के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
फिल्म इंडस्ट्री में रणनीति जरूरी
जान्हवी ने यह भी साझा किया कि इंडस्ट्री में कभी-कभी सीधा टकराव करने की बजाय समझदारी और रणनीति अपनाना ज़रूरी होता है। इसका मतलब यह नहीं कि आप कम काबिल हैं, बल्कि यह कि आप अपने काम और पेशेवर रिश्तों को बचाने के लिए रणनीति अपनाती हैं।
– काजल सोम
