Two Much With Kajol And Twinkle: सलमान-आमिर से लेकर गोविंदा तक, काजोल-ट्विंकल के शो में ये सितारे होंगे शामिल

सलमान-आमिर से लेकर वरुण-आलिया तक, काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो में नजर आएंगे ये सितारे
X
काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो में नजर आएंगे ये सितारे
काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया चैट शो ‘टू मच’ 25 सितंबर से रिलीज होने वाला है। इस शो में सलमान खान से लेकर आलिया वरुण तक सितारे गेस्ट बनकर नजर आएंगे। देखिए ट्रेलर।

Two Much show guest list: 90 के दशक की दो बेबाक अभिनेत्रियां काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ही अपना नया टॉक शो लेकर आ रही हैं जिसमें ढेर सारा फन और धमाका होगा। टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें शो में शामिल होने वाले गेस्ट की झलक सामने आई है।

यह शो ना सिर्फ ग्लैमर से भरपूर होगा, बल्कि इसमें हंसी, पुरानी यादें, चुटकीले सवाल और ढेर सारी गॉसिप का जबरदस्त तड़का भी लगने वाला है। काजोल और ट्विंकल के शो की शोभा बढ़ाएंगे बॉलीवुड के दमदार सितारे। तो जानिए इस शो में कौन-कौन शामिल होने वाला है...

शो में ये सितारे आएंगे नजर

सलमान खान और आमिर खान
बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सलमान और आमिर ट्रेलर में एक-दूसरे पर हंसते-हंसाते नजर आ रहे हैं। खुद पर भी तंज कसना और एक-दूसरे की खिंचाई करना, इस एपिसोड को सुपरहिट बना देगा।

गोविंदा और चंकी पांडे
90 के दशक के ये कॉमेडी किंग्स जब एक साथ मंच पर होंगे, तो हंसी रोकना मुश्किल होगा। शो में उनकी पुरानी यादें, मजेदार किस्से और दोस्ताना नोंकझोंक देखने को मिलेगी।

वरुण धवन और आलिया भट्ट
वरुण धवन और आलिया भट्ट लंबे अरसे बाद इस शो में एक-साथ नजर आएंगे। फैंस उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

करण जौहर और जान्हवी कपूर
हमेशा सवाल पूछने वाले करण जौहर इस बार खुद मेहमान की कुर्सी पर बैठेंगे। उनके साथ होंगी जान्हवी कपूर, जो ट्रेलर में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पाहाड़िया को लेकर कुछ कहती नजर आ रही हैं।

विक्की कौशल और कृति सेनन
भले ही विक्की और कटरीना एक साथ नज़र न आएं, लेकिन इस शो में विक्की के साथ दिखेंगी कृति सेनन।

कब और कहां देख सकते हैं शो?

Two Much With Kajol And Twinkle का प्रीमियर 25 सितंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। ये शो का के एपिसोड हर गुरुवार को रिलीज़ किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story