Dheeraj Kumar Death: नहीं रहे एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार, 79 की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन, लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस
X

एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन

‘ओम नमः शिवाय’ और ‘श्री गणेश’ जैसे टीवी शो बनाने वाले धीरज कुमार का निधन हो गया। इस खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Dheeraj Kumar Death: टेलीविजन इंडस्ट्री की कई यादगार कहानियों को पर्दे पर उतारने वाले अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। इसके बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था।

बताया जा रहा है कि धीरज कुमार निमोनिया से पीड़ित थे, जिसके कारण मंगलवार दोपहर उनका निधन हो गया।

धीरज कुमार का करियर

बता दें कि धीरज कुमार ने 1970 के दशक में एक अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें निर्माता और फिल्ममेकर बनने के बाद मिली। उन्होंने क्रिएटिव आई के नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की।

उन्होंने भारतीय टेलीविजन को ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ और ‘मन में है विश्वास’ जैसे यादगार शो दिए।

इन शोज़ से बनाई खास जगह

उनके बनाए शोज़ में भारतीय संस्कृति, पारिवारिक मूल्य और अध्यात्म की गहरी छाप देखने को मिलती थी। उन्होंने 'इश्क सुबहान अल्लाह', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'नादानियां', और 'ये प्यार न होगा कम' जैसे सीरियल से युवाओं के बीच भी खास जगह बनाई।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story