Vibhu Raghav Death: कैंसर से जंग हार गए टीवी एक्टर विभु, अदिति मलिक, करण वीर मेहरा सहित कई सितारों ने जताया शोक

Vibhu Raghav Death: टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। 'निशा और उसके कजिन्स' जैसे लोकप्रिय शो में अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बनाने वाले एक्टर विभु राघव का निधन हो गया है। अभिनेता ने सोमवार, 2 जून को उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। दरअसल विभु साल 2022 से स्टेज 4 कोलन कैंसर से लड़ रहे थे। विभु की मौत से टीवी इंडस्ट्री और उनके दोस्त शोक में है। अभिनेता के निधन की पुष्टि अदिति मलिक और सौम्या टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए की।

सौम्या टंडन ने स्टोरी में लिखा कि सबसे शुद्ध आत्मा, शक्ति और सकारात्मकता की किरण। उनकी मुस्कान किसी भी कमरे को रोशन कर सकती थी और उनकी उपस्थिति ही सब कुछ बेहतर बना देती थी। उन्होंने बेजोड़ शालीनता के साथ जीवन को जिया और अपने पीछे अपार प्रेम छोड़ गए हैं। उनकी बहुत याद आएगी। इसके अलावा करण वीर मेहरा और सिंपल कौल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक जताया है।

सिंपल कौल ने फोटो के साथ लिखा कि मेरे प्यारे दोस्त विभु आपको प्यार और खुशी के साथ याद किया जाएगा। वहीं करण वीर मेहरा ने शोक जताया, "शांति से आराम करो भाई, बहुत जल्दी चले गए।"

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे विभु
साल 2022 में विभु को कोलन कैंसर का पता चला था। इलाज के दौरान वे लगातार सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ अपडेट्स देते रहे और फैंस से जुड़े रहे। विभु ने न सिर्फ बीमारी से जूझते हुए मुस्कराना नहीं छोड़ा, बल्कि दूसरों को प्रेरणा भी दी। बता दें कि उनके इलाज में काफी खर्च आ रहा था और उनके दोस्तों ने क्राउडफंडिंग के जरिए मदद जुटाने की अपील की थी। आखिरी बार 27 मई को सिंपल कौल, अदिति मलिक और अन्य दोस्तों ने फंडिंग पोस्ट शेयर की थी।
विभु राघव के बारे में
विभु राघव का असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था। वे 'निशा और उसके कजिन्स', 'सावधान इंडिया', और कई अन्य टेलीविजन शोज़ का हिस्सा रहे। उन्होंने कई विज्ञापन और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में भी काम किया। उनके परिवार में मां, एक भाई और एक बहन हैं।
काजल सोम
